Home » ताजमहल में पर्यटक का पर्स गुम होने पर उड़े होश, गार्ड ने लौटाया

ताजमहल में पर्यटक का पर्स गुम होने पर उड़े होश, गार्ड ने लौटाया

by admin
Lost the purse of the tourist in the Taj Mahal, lost consciousness, the guard returned it

आगरा। ताजमहल में गुम हुआ पर्यटक का पर्स। पर्स में था कीमती सामान। गार्ड ने पेश की ईमानदारी की मिसाल।

रविवार को ताजमहल भ्रमण करने के लिए आए एक पर्यटक का पर्स ताजमहल में ही छूट गया। यह पर्स एसआईएस गार्ड को मिला जो उसने ताजमहल के एएसआई ऑफिस में जमा करा दिया। इस पर्स में कुछ नगदी के साथ-साथ स्माटफोन भी था। पर्स के गायब होने की जानकारी जैसे ही पर्यटक हुई। उसके हाथ पांव फूल गए और अपने फर्ज को ढूंढने का प्रयास करने लगे ।

इस दौरान उन्होंने ताजमहल स्थित एएसआई के ऑफिस में भी संपर्क करें और अपनी शिकायत दर्ज कराने के लिए पहुंचे लेकिन इस ऑफिस में पहुंचते ही उन्हें उनका खोया हुआ पर्स वापस मिल गया। पर्यटक पर्स वापस मिलने से काफी उत्साहित नजर आए साथ ही इस पर्स को ऑफिस मे जमा कराने वाले जिस एसआईएस गार्ड ने इमानदारी की मिसाल दी उसका आभार भी व्यक्त किया।

रविवार को बिचपुरी क्षेत्र से एक परिवार ताजमहल घूमने के लिए आया था। ताजमहल भ्रमण के दौरान उस पर्यटक का पर्स छूट गया उस पर्स में नगदी के साथ का स्मार्टफोन था। यह पर्स ताजमहल की सुरक्षा में तैनात गॉड नरेश शर्मा को मिल गया।

गार्ड नरेश शर्मा ने अपनी ईमानदारी दिखाते हुए इस पर्स को ताजमहल स्थित एएसआई ऑफिस में जमा करा दिया। पर्स खोने की शिकायत लेकर जब पर्यटक एसआई ऑफिस पहुंचे तो वहां पूछताछ के बाद जब पर्यटक को दिखाएं गया तो वह उसी का निकला पर वापस मिलने से पर्यटक काफी उत्साहित नजर आया।

अधिकारियों ने पर्स को चेक कराने के बाद ही पर्यटक को सौंपा इस वर्ष में लगभग ₹3000 और 1 स्मार्टफोन था पर्यटक को सारा सामान मिलने पर वह संतुष्ट दिखाई दिया और इसके लिए उसने एसआईएस गार्ड नरेश शर्मा को धन्यवाद दिया साथ ही एएसआई अधिकारियों का आभार भी जताया।

Related Articles

Leave a Comment