Home » जवानों पर वर्दी देख परिवारीजन हुए बेहद खुश, मानवाधिकार की रक्षा की ली शपथ

जवानों पर वर्दी देख परिवारीजन हुए बेहद खुश, मानवाधिकार की रक्षा की ली शपथ

by pawan sharma

आगरा। यह नजारा 15वीं बटालियन पीएसी का है। 15वीं बटालियन पीएसी पर पासिंग आउट दीक्षांत समारोह परेड का आयोजन किया गया। पासिंग आउट परेड का सबसे पहले डीआईजी पीएसी अरविंद सेन ने निरीक्षण किया और रंगरूटों से पुलिस के सिपाही बने जवानों को देश सेवा की शपथ दिलाई। इतना ही नही डीआईजी पीएसी अरविंद सेन ने सभी सिपाहियों को कानून, मानवाधिकार और अच्छे आचरण का पाठ पढ़ाया।

छह महीने की ट्रेनिंग पूरी करने के बाद 245 रंगरूट सिपाही बन गए है। वर्ष 2018 में पुलिस लाइन में 254 सिपाहियों की ट्रेनिंग शुरु हुई थी जिसमें से 245 ने सिपाही बनने का मुकाम हासिल किया है। पासिंग आउट परेड के दौरान इन सिपाहियों ने कदम से कदम मिलाते हुए मार्च पास्ट किया किया और डीआईजी पीएसी ने मार्च पास्ट को सलामी दी

पासिंग आउट परेड में इन जवानों के परिवार के लोग भी शामिल हुए। अपने सामने अपनो को सिपाही बनता देख परिवार के लोग बेहद खुश नजर आए। ट्रेनिंग के दौरान शानदार अंक पाने वाले जवानों को पुरस्कृत भी किया गया। पासिंग आउट परेड के बाद सभी को अपने गृह जनपद को भेज दिया गया।

सिपाही बने आजमगढ़ निवासी जितेंद्र का कहना था कि आज उनकी माँ का सपना पूरा हुआ है। माँ उन्हें देश सेवा करते हुए देखना चाहती है। भदोही निवासी चकमान सिंह ने बताया कि उनका बचपन से ही पुलिस बनने का सपना था। अब मैं अपने कर्तव्य का पालन करते हुए हर पीड़ित को इंसाफ दिलाने का प्रयास करुंगा।

Related Articles

Leave a Comment