Home » ऑक्सीजन के प्लांटों पर लगी लंबी लाइन, न मिलने पर लोगों ने काटा हंगामा

ऑक्सीजन के प्लांटों पर लगी लंबी लाइन, न मिलने पर लोगों ने काटा हंगामा

by admin
Long lines on oxygen plants, people created uproar when they were not found

Agra. कोरोना संक्रमण के कारण बढ़ती मरीजों की संख्या के चलते एक बार फिर ऑक्सीजन सिलिंडर के लिए मारामारी होने लगी है। हॉस्पिटलों में जैसे ही ऑक्सीजन की क्राइसिस हुई तो मरीजों के तीमारदारों ने टेढ़ी बगिया जलेसर मार्ग स्थित ऑक्सीजन गोदाम की ओर दौड़ लगा दी। देखते ही देखते ऑक्सीजन सिलिंडर की मांग करने वाले लोगों की भीड़ जुटने लगी। गोदाम से ऑक्सीजन सिलिंडर नहीं मिलने पर मरीजों के तीमारदार जमकर हंगामा काटने लगे। ऑक्सीजन गोदाम पर हंगामा होने की सूचना पर क्षेत्रीय पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने लोगों को बमुश्किल समझा बुझाकर शांत कराया लेकिन ऑक्सीजन सिलिंडर के इंतजार में लोग लाइनों में खड़े रहे।

लोगों का आरोप था कि ऑक्सीजन की किल्लत के बीच ऑक्सीजन की सप्लाई को बाधित कर उसकी कालाबाजारी की जा रही है। हॉस्पिटलों में भी ऑक्सीजन नहीं है तो वहीं गैस गोदामों से भी तीमारदारों को अपने मरीजों के लिए ऑक्सीजन नहीं मिल रही है। फिर भी प्रशासन कोई उचित कदम नहीं उठा रहा जिससे गंभीर मरीजों की जान जा रही है।

आगरा शहर में ऑक्सीजन की बढ़ती किल्लत को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट अरुण कुमार ने सिकंदरा स्थित एक गोदाम पर ऑक्सीजन वितरकों के साथ बैठक की और इस संकट की घड़ी में सभी का सहयोग मांगा, साथ ही उपलब्ध ऑक्सीजन को हॉस्पिटलो में ही सप्लाई करने के निर्देश दिए। ऑक्सीजन की किल्लत पर सिटी मजिस्ट्रेट अरुण कुमार ने कहा कि जितनी ऑक्सीजन उपलब्ध हो रही है उसे सिर्फ कोविड मरीजों के लिए भेज रहे हैं। ऑक्सीजन की किल्लत को दूर करने का पूरी तरह से प्रयास किया जा रहा है।

Related Articles