Home » लोकसभा प्रभारी ने ली कांग्रेसियों के साथ बैठक, राहुल गांधी को जिताने के लिए बनाई ये रणनीति

लोकसभा प्रभारी ने ली कांग्रेसियों के साथ बैठक, राहुल गांधी को जिताने के लिए बनाई ये रणनीति

by pawan sharma

आगरा। लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेसियों ने कवायदें करना शुरू कर दिया है। कांग्रेस इस बार अकेले ही चुनावी मैदान में हैं जिसको लेकर कांग्रेस के आलाधिकारी और पूर्वी उत्तर प्रदेश के प्रभारी ज्योतिराव सिंधिया के कंधों पर बढ़ी जिम्मेदारी है। पूर्वी यूपी प्रभारी ज्योतिराव सिंधिया ने पूर्वी उत्तर प्रदेश की नब्ज टटोलने के लिए प्रभारी नियुक्त कर दिए हैं।

रविवार को आगरा शहर लोकसभा प्रभारी राजकुमार इन्दोरिया आगरा पहुँचे। लोकसभा प्रभारी राजकुमार इन्दोरिया ने हरियाली वाटिका में बैठक की। बैठक में शहर व जिले के अध्यक्ष कार्यकारणी के सदस्यों के साथ वरिष्ठ नेताओं और दावेदारों ने भाग लिया। बैठक की शुरुआत करने से पहले सभी कांग्रेसियों ने जम्मू कश्मीर के पुलवामा में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए 2 मिनट का मौन धारण किया और बैठक के दौरान किसी भी तरह की नारेबाजी ना होने की सख्त हिदायत लोकसभा प्रभारी राजकुमार इंदौरिया ने दी। यह बैठक बिना किसी हंगामे और नारेबाजी की संपन्न हुई।

बैठक के दौरान लोकसभा प्रत्याशियों के रूप में दावेदारों ने अपने बायोडाटा देकर दावेदारी पेश की और कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने के लिए अपने विचार भी रखें। इस बैठक के दौरान लोकसभा प्रभारी राजकुमार इंदौरिया ने कंग्रेसियो को संबोधित करते हुए कहा कि पूर्वी उत्तर प्रदेश के प्रभारी ज्योति राव सिंधिया ने उन्हें पार्टी का संदेश लेकर भेजा है। कांग्रेस 2019 के लोकसभा चुनाव में बिना किसी गठबंधन के यूपी में चुनाव लड़ रही है। इसके लिए पार्टी को मजबूत करना सभी की प्राथमिकता होनी चाहिए।

लोकसभा प्रभारी राजकुमार इंदौरिया ने साफ कहा कि दावेदार 10 होते हैं लेकिन टिकट एक को ही मिलती है और पार्टी की ओर से एक ही प्रत्याशी मैदान में उतारा जाता है। इसीलिए बिना किसी नाराजगी के बिना किसी भेदभाव के हमें अपनी पार्टी के लिए और प्रत्याशी को जिताने के लिए काम करना होगा। जिससे इस बार कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राहुल गांधी को प्रधान मंत्री बनाए जा सके। इस बैठक के दौरान लोकसभा प्रभारी ने साफ कहा कि शहर के जितने भी बूथ हैं उन्हें मजबूत करना होगा। बूथ अध्यक्षो की नियुक्ति की जाए। सभी कंग्रेसियो को घर से बाहर निकल कर आम जनमानस के घर पहुँचकर उन्हें पार्टी से जोड़ने की कवायदे करनी चाहिए।

लोकसभा की दावेदारी पेश कर रहे अजय कुमार बाल्मीकि ने बताया कि इस बार बाल्मिक समाज भी मजबूती से दावेदारी कर रहा है। बाल्मिक समाज ने वर्षों से कांग्रेस की सेवा की है और हमेशा कांग्रेस के साथ रहा है। उम्मीद है कि इस बार शहर में कांग्रेस वाल्मीकि समाज के प्रत्याशी पर दांव लगाएगी।

Related Articles

Leave a Comment