Home » I Phone में Lockdown ! सुरक्षा के लिए उठाया ये कदम

I Phone में Lockdown ! सुरक्षा के लिए उठाया ये कदम

by admin
Lockdown in I Phone! This step was taken for safety

आगरा। एप्पल के आईफोन में लॉकडाउन। सुरक्षा के लिए कंपनी ने उठाया ये अहम कदम। जानिए पूरी खबर।

एप्पल अपने आईफोन में बहुत जल्द एक बड़ा बदलाव करने जा रहा है। कंपनी की ओर से यह घोषणा की गई है कि आईफोन की तकनीकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एप्पल कंपनी एक लॉकडाउन मोड फ़ीचर लाने जा रही है जो iphone के अलावा iPads और Mac डिवाइस में भी उपलब्ध होगा।

क्या है ‘लॉकडाउन मोड’ फीचर

लॉकडाउन Lockdown मोड आने के बाद न केवल स्मार्टफोन डिवाइस की काम करने की क्षमता पहले से तेज हो जाएगी बल्कि हैकर द्वारा लगाए जाने वाली सेंध के खतरे को काफी हद तक कम कर देगा। इसके अलावा यह फ़ीचर ऐसे सॉफ्टवेयर की कार्य क्षमता को सीमित कर देगा जिससे तकनीकी सुरक्षा मजबूत होगी। लॉकडाउन मोड ऑन होने के बाद आपके आईफोन में आने वाले अनवांटेड एसएमएस से भी आपको छुटकारा मिलेगा। अपना यह भी कहा है कि भविष्य में लॉकडाउन मोड को मजबूत करने के लिए नई सुरक्षा को रोल आउट करेगा।

जानकारी के मुताबिक यह ‘लॉकडाउन मोड’ फीचर इस साल के अंत तक उपलब्ध होगा जो एप्पल के नए अपडेट वर्जन बीटा 3 के साथ आएगा। कंपनी का कहना है कि कई निजी साइबर कंपनियों द्वारा की जा रही हैकिंग और खामियां खोजने की घटनाएं बढ़ रहीं हैं। इसलिए यूज़र्स की निजी जानकारी की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Comment