आगरा। होली के पावन पर्व पर भाजपा पार्टी की ओर से लोकसभा चुनाव की पहली सूची जारी की गई। 182 उम्मीदवारों की सूची जारी करने के लिए प्रभारी जेपी नड्डा ने प्रेस वार्ता की और भाजपा पार्टी के प्रत्याशियों का ऐलान किया। भाजपा की पहली सूची में कुछ सांसद अपनी टिकट बचा पाए तो कुछ सांसदों की पार्टी हाईकमान ने टिकट काट दी। जिन लोगों की टिकट काटी गई उनमें आगरा के सांसद और एससी आयोग के चेयरमैन रामशंकर कठेरिया भी शामिल है।
रामशंकर कठेरिया को उम्मीद थी कि इस बार भी उन्हें पार्टी हाईकमान आगरा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ आएगी लेकिन होली के पावन पर्व पर ही उनकी उम्मीदों पर पानी फिर गया। भाजपा हाईकमान ने सिटिंग सांसद रामशंकर कठेरिया पर भरोसा ना जता कर एसपी सिंह बघेल को आगरा लोकसभा सीट के लिए बेहतर उम्मीदवार माना और आगरा से चुनाव लड़ाये जाने का एलान कर दिया। भाजपा हाईकमान के इस फैसले से जहां एसपी सिंह बघेल के खेमे में खुशी की लहर थी तो वहीं सांसद रामशंकर कठेरिया के खेमे में मायूसी फैल गई। फतेहपुर सीकरी सीट पर भी सस्पेंस खत्म करते हुए बाबूलाल का टिकट काटते हुए राजकुमार चाहर को टिकट दी गयी है
सूत्रों की मानें तो सांसद रामशंकर कठेरिया का पार्टी में अंदरुनी विरोध होने लगा था तो वहीं जनता भी उनके व्यवहार और कार्यों से खुश नहीं थी। क्योंकि पिछले 10 सालों में सांसद रहते हुए उन्होंने कुछ ऐसा नहीं किया जिससे जनता उनकी प्रशंसा करे। वही सांसद रामशंकर कठेरिया की रिपोर्ट भी संतोषजनक नहीं थी।
फिलहाल अभी 182 उम्मीदवारों की सूची भाजपा ने जारी की है उम्मीद है कि सांसद रामशंकर कठेरिया को कहीं और से लड़ाए जा सकता है।
भाजपा द्वारा जारी की गई प्रत्याशियों की ये है सूची –