Home » लॉयन सफारी में खुलेआम घूमेंगे शेर, जल्द इस नजारे का पर्यटक उठा सकेंगे लुत्फ़

लॉयन सफारी में खुलेआम घूमेंगे शेर, जल्द इस नजारे का पर्यटक उठा सकेंगे लुत्फ़

by admin
Lion will roam freely in Lion Safari, soon tourists will be able to enjoy this view

उत्तर प्रदेश के इटावा में लायन सफारी पार्क जल्द पर्यटकों के लिए खुलने वाला है। यहां भीड़-भाड़ और शोर-शराबे के बीच शेरों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो इसके लिए उन्हें प्रशिक्षण दिया गया है। बता दें अब शेर वाड़े से निकलकर खुले में घूमते हैं। हाल की ही बात है कि भाजपा सांसद डॉक्टर रामशंकर कठेरिया ने लॉयन सफारी को विश्व मानचित्र पर दर्ज कराने के लिए संसद में मांग की थी। अपनी मांग रखते हुए उन्होंने कहा था कि विश्व का एकमात्र बब्बर शेरों का प्रजनन केंद्र इटावा लायन सफारी में ही है। यहां पर्यटन बढ़ सके इसके लिए लॉयन सफारी के प्रचार प्रसार को बढ़ावा देना बेहद जरूरी है।

इटावा लायन सफारी को पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के कार्यकाल के दौरान सन 2012 में करीब 295 करोड़ रुपए की लागत से बनवाया गया था। बताया जाता है कि यहां गुजरात से शेर लाए गए थे लेकिन पार्क में जब केनाइन डिस्टेंपर नाम की बीमारी फैली तो इससे 12 शेरों की मौत हो गई थी। जिससे इटावा में लॉयन सफारी ना खोले जाने की चर्चा सुर्खियों में थी।

लेकिन धीरे धीरे ही सही सफारी पार्क प्रशासन ने बीमारी के खिलाफ जंग लड़ी और उस पर जीत भी पाई जिसके बाद सफारी ब्रीडिंग सेंटर में शेरों के कई बच्चों ने जन्म लिया और अब इसी महीने से पर्यटकों को शेर समूह को दिखाने के लिए तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं।

इटावा सफारी 350 हेक्टेयर के क्षेत्र में फैला हुआ पार्क है जिसमें वर्तमान में 18 शेर हैं लेकिन अब यह शेर खुले में चहल कदमी करते हुए दिखाई देंगे। सफारी में विहार करने के लिए बसों और जिप्सी जैसी गाड़ियों का इंतजाम किया गया है। यहां हिरण, भालू, ब्लैकबग, लैपर्ड जैसे जानवरों को पर्यटक  देख सकेंगे।मिली जानकारी के मुताबिक अब जल्द ही भरत ,रूपा और सोना आदि शेरों की प्रजातियां देखने को मिलेंगी।

सफारी के डायरेक्टर राजीव मिश्रा का कहना है कि शेरों को ट्रेनिंग दी गई है जिससे वे पर्यटकों के बीच में असहज महसूस नहीं करेंगे। दरअसल आपको बता दें कि शेरों को ट्रेनिंग भीड़ वाले क्षेत्र में दी जा रही है। हालांकि पहले शेर लौटने का रास्ता भूल जाते थे लेकिन अब अभ्यस्त हो गए हैं और अब इनके बीच से ड्राई रन के तौर पर गाड़ियां ले जाने पर किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होती। इसलिए अब सफारी को मार्च महीने में ही खोलने की तैयारी कर ली गई है।

अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…

https://chat.whatsapp.com/LaErqf25r0FDcVNYJTZMo9

Related Articles