Home » गांव में तेज़ आवाज़ के साथ गिरी बिजली, ग्रामीणों में मचा हड़कंप, 4 पशुओं की मौत

गांव में तेज़ आवाज़ के साथ गिरी बिजली, ग्रामीणों में मचा हड़कंप, 4 पशुओं की मौत

by admin
Lightning struck the village with a loud noise, there was a stir among the villagers, 4 animals died

आगरा जनपद के थाना जैतपुर क्षेत्र के अंतर्गत दो गांव उधन्नपुरा एवं नएपुरा में बरसात के साथ आकाशीय बिजली गिरने से किसानों के 4 पशुओं की मौत हो गई। बिजली गिरने की आवाज से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। पशुओं की मौत पर किसानों ने प्रशासन से मुआवजे की गुहार लगाई है।

जानकारी के अनुसार शुक्रवार से जैतपुर क्षेत्र में झमाझम शुरू हुई बारिश शनिवार दोपहर तक जमकर हुई। जहां क्षेत्र के दो गांव में आकाशीय बिजली धड़ाम की आवाज के साथ गिरी जिससे ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। बिजली गिरने से किसानों के चार पशुओं की मौत हो गई। उधन्नपूरा गांव निवासी राजवीर पुत्र झम्मन लाल के दरवाजे पर आकाशीय बिजली गिरने से तीन दुधारू पशुओं की मौत हो गई। वहीं पास के ही गांव नयेपुरा निवासी माता प्रसाद उर्फ बच्ची लाल की भैंस घर के कुछ दूरी पर बंधी हुई थी, आकाशीय बिजली गिरने से मौके पर ही दुधारू भैंस की मौत हो गई।

Lightning struck the village with a loud noise, there was a stir among the villagers, 4 animals died

बिजली गिरने की आवाज को सुनकर दोनों गांव के ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। मौके पर दर्जनों की संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए। तत्काल इसकी सूचना स्थानीय पुलिस एवं राजस्व कर्मचारियों को दी गई। मौके पर पुलिस के साथ राजस्व कर्मचारी लेखपाल एवं पशुपालन विभाग के डॉक्टर मौके पर पहुंचे। दोनों गांव के किसानों के पशुओं की मौत पर पीड़ित परिवारों ने प्रशासन से प्राकृतिक आपदा को लेकर मुआवजे की गुहार लगाई है। पीड़ित किसानों का कहना है पशुओं से ही उनके परिवार का भरण पोषण हो रहा था पशुओं की मौत के बाद अब उनके परिवार का गुजारा कैसे चलेगा।

Related Articles