Home » 26 सितंबर को सूरसदन में होगा ‘लाइट एंड साउंड शो’, गुरु तेग बहादुर की शहादत से कराया जाएगा रूबरू

26 सितंबर को सूरसदन में होगा ‘लाइट एंड साउंड शो’, गुरु तेग बहादुर की शहादत से कराया जाएगा रूबरू

by admin
'Light and sound show' will be held in Soorsadan on September 26, will be introduced to the martyrdom of Guru Tegh Bahadur

Agra. श्री गुरु तेग बहादुर साहिब के 400 साला प्रकाश पर्व को समर्पित लाइट एंड साउंड नाट्य प्रस्तुति “गुरु तेग बहादुर-हिंद की चादर” का आयोजन 26 सितंबर को सूरसदन प्रेक्षागृह में किया जा रहा है। इसका मंचन पटियाला के पंजाबी रंग मंच के कलाकारों द्वारा शाम 5 बजे से किया जाएगा जिसकी जानकारी एक प्रेसवार्ता के दौरान दी गयी।

गुरूद्वारा गुरु के ताल के मौजूदा मुखी संत बाबा प्रीतम सिंह ने पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहा कि श्री गुरु तेग बहादुर साहिब ने हिन्दू धर्म की रक्षा की खातिर अपना बलिदान दिया। इसी वजह से उन्हें हिंद की चादर कहा जाता है और यदि उनका बलिदान नहीं होता तो देश का परिदृश्य अलग होता।

संयोजक बंटी ग्रोवर ने बताया कि यह कार्यक्रम उत्तर प्रदेश पंजाबी अकादमी एवं आगरा विकास प्राधिकरण के संयुक्त प्रयासों से हो रहा है जिसमें आगरा के सिक्ख समाज का भी योगदान है। इससे पूर्व उत्तर प्रदेश पंजाबी अकादमी द्वारा प्रदेश के विभिन्न शहरों में इसी तरह के शो करवाये जा रहे हैं। मकसद श्री गुरु तेग बहादुर साहिब की शहादत को जन जन तक पहुंचाना है।

वीर महेंद्र पाल सिंह ने बताया कि प्रवेश कार्ड से कोविड गाइडलाइंस के अनुसार केवल मास्क पहने हुए व्यक्तियों को सेनेटाइज करने के बाद ही मिलेगा।

इस अवसर पर कंवल दीप सिंह, उपेंद्र सिंह लवली, गुरमीत सिंह सेठी, दलजीत सिंह सेतिया, हरपाल सिंह, मनजीत सिंह चौधरी, बॉबी बेदी, ज्ञानी कुलविन्दर सिंह, मास्टर गुरनाम सिंह एवं राजदीप सिंह ग्रोवर उपस्थित रहे।

Related Articles