Home » चार साहिबजादों की शहादत दिवस पर लाल किला के सामने होगा लाइट एंड साउंड शो

चार साहिबजादों की शहादत दिवस पर लाल किला के सामने होगा लाइट एंड साउंड शो

by admin

आगरा। अभियान फाउंडेशन जो की पिछले कुछ वर्षों से चार साहिबजादों (गुरु साहिबान एवं उनके परिवार) के इतिहास को आम जन मानस को परिचित करवाने के लिए प्रयास रत है, 25 दिसंबर को सिक्ख समाज के सहयोग एवं गुरुद्वारा गुरु का ताल के बाबा प्रीतम सिंह के आशीर्वाद से चार साहिब जादों की शहादत पर एक लाइट एंड साउंड कार्यक्रम लाल किला के सामने करवा रहे हैं। इसी संदर्भ में संत बाबा प्रीतम सिंह एवं सिक्ख समाज के प्रतिष्ठित व्यक्तियों से मुलाकात की और उन्हें चार साहिब जादों का चित्र भेंट किया।

संत बाबा प्रीतम सिंह जी ने बताया कि यह कार्यक्रम पूरी गुरु मर्यादा से करवाया जायेगा। उन्होंने आगरा ही नहीं आस पास के जिलों की धार्मिक संगत को भाग लेने के अपील की।

प्रतिनिधि मंडल में अभियान फाउंडेशन के अध्यक्ष रबी दुबे, महा सचिव संक्रेश शर्मा, भूपेंद्र ठाकुर, समन्वयक बंटी ग्रोवर, मास्टर गुरनाम सिंह, रोहित कत्याल और समाज के प्रतिष्ठित व्यक्तियों में श्री गुरु सिंह सभा माईथान के प्रधान कंवल दीप सिंह, सुखमनी सेवा सभा के वीर महेंद्र पाल सिंह, गुरमीत सिंह सेठी, अमृत वेला परिवार से गुरुमुख बयानी आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Comment