Home » आगरा के 2825 तालाब मृत्यु शैय्या पर, तालाबों के जीर्णोद्धार के लिए मंत्री को लिखा पत्र

आगरा के 2825 तालाब मृत्यु शैय्या पर, तालाबों के जीर्णोद्धार के लिए मंत्री को लिखा पत्र

by admin

आगरा। जनपद आगरा के लाखों लोग पेयजल समस्या से जूझ रहे हैं। हजारों किसानों के खेतों को पानी नहीं मिल पा रहा है। भूगर्भ जल का स्तर भी लगातार नीचे जा रहा है। आने वाले समय में पानी की यह समस्या और भी विकराल ना हो जाए इसे दृष्टिगत रखते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता एवं उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री राजा महेंद्र अरिदमन सिंह ने उत्तर प्रदेश सरकार के सिंचाई एवं जल संसाधन मंत्री को पत्र लिखकर आगरा के विभिन्न तहसीलों में स्थित 2825 तालाबों के जीर्णोद्धार की अपील की है।

पूर्व कैबिनेट मंत्री राजा महेंद्र अरिदमन सिंह ने पत्र में लिखा है कि दिन-प्रतिदिन अधिक दोहन के कारण भूजल स्तर गिरता चला जा रहा है। अत: आवश्यक है कि बेवजह पानी का दोहन रोका जाए और भूगर्भ जल स्तर बढ़ाने के लिए तालाबों का जीर्णोद्धार कराया जाए जिससे बरसात के पानी का उसमें संचय किया जा सके। पूर्व मंत्री ने कहा कि जनपद में तालाबों की स्थिति ऐसी है कि जैसे कोई मृत्यु की शैया पर हो। आगरा जनपद में 2825 तालाब है उनकी स्थिति इसी प्रकार की है।

पूर्व मंत्री अरिदमन सिंह का कहना है कि तहसील बाह के 813, तहसील फतेहाबाद के 647, तहसील सदर के 197, तहसील खेरागढ़ के 677 और तहसील एत्मादपुर के 491 सहित आगरा जनपद के कुल 2825 तालाबों का जीर्णोद्धार सरकारी नीति के अनुसार मनरेगा व अन्य सरकारी योजनाओं के तहत स्वीकृत धनराशि एवं विधायक और सांसद निधि से कराया जाए। अगर तालाबों को बल मिलेगा तो जल समस्या का हल भी हो जाएगा।

पत्र में उन्होंने लिखा है कि इस कार्य हेतु गांव के निवासी, ग्राम प्रधान, ब्लाक प्रमुख आदि को श्रमदान कराने हेतु प्रेरित किया जाए। जनप्रतिनिधियों का भी सहयोग लिया जाए। इससे बरसात में जल संचय हो सकेगा। तालाबों को मूर्त रूप मिलेगा तो लोगों को जीविकोपार्जन का साधन भी मिलेगा। किसानों को खेती के लिए जल और जनमानस को पीने के लिए पानी उपलब्ध हो सकेगा। उन्होंने पत्र में बाह की विधायक रानी पक्षालिका सिंह द्वारा भेजी गई सूची के अनुसार तहसील बाह के 3 ब्लॉकों में 20-20 तालाबों के अधूरे पड़े जीर्णोद्धार एवं अन्य जनोपयोगी कार्यों की ओर भी ध्यानाकर्षण करते हुए इन्हें भी अविलंब पूर्ण किए जाने की अपील की है।

Related Articles