आगरा। अगर आप दो पहिया वाहन चालक है और आप अपने परिजन को आगरा कैंट रेलवे स्टेशन छोड़ने जा रहे हैं तो ध्यान रखिए आपके पास हेलमेट होना चाहिए। नहीं तो कैंट परिसर में घुसते ही आपका चालान हो सकता है।
जी हां, पुलिस प्रशासन की ओर से हेलमेट को दुपहिया वाहन चालकों के लिए सख्ती से लागू कराने की कवायदों में अब जीआरपी भी जुड़ता हुआ नजर आ रहा है। जीआरपी आगरा कैंट की ओर से पहल की गई है कि आगरा कैंट परिसर में आने वाले दुपहिया वाहन चालक हेलमेट जरूर लगाएं। अगर हेलमेट नहीं होगा तो उनका चालान किया जाएगा। इस मुहिम से रूबरू कराने के लिए जीआरपी ने पूरे कैंट परिसर में हेलमेट लगाने के प्रति लोगों को जागरूक बनाने के लिए अनाउंसमेंट किया। साथ ही जगह-जगह पेम्पलेट भी चिपकाए जा रहे हैं ताकि आगरा कैंट स्टेशन आने वाले दुपहिया वाहन चालक हेलमेट जरूर लगाए।
इस अभियान के पहले दिन जीआरपी ने पार्किंग स्थल और केडी परिसर में अभियान चलाकर बिना हेलमेट वाले दुपहिया वाहन चालकों को हिदायत दी और गुरुवार से बिना हेलमेट वालों के चालान करने पर जोर दिया।
जीआरपी आगरा कैंट पर इंस्पेक्टर का कहना था कि हेलमेट हमारे सुरक्षा के लिए होता है अगर हम इसे पहनेंगे तो दुर्घटना के दौरान अपने जीवन को बचा सकते हैं लेकिन लोग शानो-शौकत में यातायात के नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं जो कि बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।