Home » विधायक जगन प्रसाद का छलका दर्द, भाजपा हाईकमान से लगाये बैठे हैं आज भी ये उम्मीद

विधायक जगन प्रसाद का छलका दर्द, भाजपा हाईकमान से लगाये बैठे हैं आज भी ये उम्मीद

by pawan sharma

आगरा। अग्रवाल संग़ठन ने विधायक जगन प्रसाद गर्ग को मंत्री बनाये जाने की मांग क्या उठाई, विधायक जगन प्रसाद गर्ग का दर्द भी मीडिया के सामने छलक गया। अग्रवाल संगठन की इस मांग को लेकर जब विधायक जगन प्रसाद गर्ग से बात हुई तो उन्होंने भी इस मांग का समर्थन करते हुए बड़ा बयान दे दिया।

मीडिया से वार्ता के दौरान विधायक जगन प्रसाद गर्ग ने कहा कि 1996 में जब भाजपा की सरकार थी तो पार्टी के 6 विधायक थे और उस समय प्रदेश सरकार ने आगरा को दो मंत्री दिए थे लेकिन इस बार 9 विधायक होने के बाद भी प्रदेश सरकार ने आगरा के लिए कुछ भी नही सोचा है। अफसोस इस बात का है कि में आगरा से पांचवी बार का विधायक हूँ लेकिन इसके बावजूद भी प्रदेश के कैबिनेट में उन्हें जगह नही मिली है। इस बारे में पार्टी हाई कमान को सोचना चाहिए।

वैश्य समाज की इस मांग और अपनी कसक को सही ठहराने के लिए विधायक जगन प्रसाद गर्ग ने कहा कि इस समय जिला प्रशासन जनता का कोई काम नही कर रहा है। लोग परेशान है और नाराज हो रहे हैं। इसलिए ऐसे अधिकारियों पर लगाम लगाने और आम जनमानस का काम कराने के लिए एक मंत्री की जरूरत है।

विधायक जगन प्रसाद गर्ग ने कहा कि अगर पार्टी हाई कमान ने मुझे मौका दिया तो इस जिम्मेदारी को ईमानदारी के साथ निभाउंगा। इस बयान से साफ है कि विधायक जगन प्रसाद गर्ग को आज भी उम्मीद है कि शायद अगली बार विधायक की टिकट नही मिलेंगी इसलिए मंत्री बनने की ख्वाहिश को इसी कार्यकाल में पूरा करना है। मीडिया से रूबरू होते हुए उन्होंने पाकिस्तान पर हुए एयर स्ट्राइक को सही बताया और कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में देश सुरक्षित है। इस बार फिर मतदाता भारी बहुमत से भाजपा को जीताकर नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाएंगे।

Related Articles

Leave a Comment