Home » इस्कॉन मंदिर के पीआर डायरेक्टर के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा, जानिए क्या है पूरा मामला

इस्कॉन मंदिर के पीआर डायरेक्टर के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा, जानिए क्या है पूरा मामला

by admin
Learn the lawsuit against the PR director of the ISCCON Temple, know what is the whole case

Mathura. वृंदावन के इस्कॉन मंदिर में इस समय खलवाली मची हुई है और इसका कारण कोई नही बल्कि इस्कॉन मंदिर वृंदावन के पीआर डायरेक्टर सौरभ त्रिविक्रम दास है जिन्होंने दान के रूप में आने वाली राशि में फर्जीवाड़ा किया और इस्कॉन मंदिर की राशिदों के माध्यम से भक्तों से मोटी रकम भी वसूली है। इस्कॉन मंदिर प्रशासन ने पीआर डायरेक्टर सौरभ त्रिविक्रम दास के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई जिस पर कोतवाली वृंदावन में फर्जीवाड़े और अमानत में खयानत का मुकदमा दर्ज किया है। मुकदमा दर्ज होने के बाद इस्कॉन मंदिर प्रशासन ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया है।

पिछले दिनों वृंदावन इस्कॉन मंदिर के सचिव देवाशीष घोष ने एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर से मुलाकात कर इस पूरे मामले से अवगत कराते हुए शिकायत की थी। इस शिकायत पर एसएसपी गौरव ग्रोवर ने जांच कराई तो मामला सही निकला और इस्कॉन मंदिर के पीआर डायरेक्टर सौरभ त्रिविक्रम दास का फर्जीवाड़ा सामने आया। इसके बाद एसएसपी के आदेश पर कोतवाली वृंदावन में मुकदमा दर्ज कर लिया गया।

बताया जाता है कि सौरभ त्रिविक्रम दास ने 2017 में इस्कॉन मंदिर में आकर पीआर डायरेक्टर का पद संभाला था। उसके बाद वह विश्वास जमाता चला गया। इस विश्वास के चलते उसने पीआर डायरेक्टर साल 2021 में इस्कॉन मंदिर की छपी रसीद अपने कब्जे में कर लीं। इसके बाद आने वाली दानदाताओं की रकम का कोई हिसाब मंदिर प्रशासन को नहीं दिया।

इस्कॉन मंदिर वृंदावन के सचिव देवाशीष घोष ने बताया कि कई बार तो वह अपने व्यक्तिगत अकाउंट में भी भक्तों ने चंदा एकत्रित करके लेता था और कई दानदाताओं से इस्कॉन मंदिर की एवज में लाखों रुपये वसूले हैं। दानदाताओं की दी गई रकम कभी मंदिर के खाते में जमा नहीं हो सकी। एसपी सिटी एमपी सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…

https://chat.whatsapp.com/LaErqf25r0FDcVNYJTZMo9

Related Articles