Home » देर रात 20 फ़ीट गहरे गड्ढे में चला गया घर, गाय भी दबी, जानिए कैसे

देर रात 20 फ़ीट गहरे गड्ढे में चला गया घर, गाय भी दबी, जानिए कैसे

by pawan sharma

आगरा। एत्मादपुर क्षेत्र के गांव भागूपुर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक मकान सुबह तड़के जमीदोज हो गया। करीब 20 फुट गहरे गड्ढे के अंदर मलबे के नीचे गाय और उसका बछड़ा दव गए। आनन फानन में सीढ़ी लगाकर ग्रामीणों ने रेस्क्यू शुरू कर दिया। बड़ी मशक्कत के बाद गाय के बछड़े को तो निकाल लिया गया लेकिन मलबे के नीचे दबे गाय का कोई पता नहीं चला।
घटना सुबह तड़के करीब 4:00 बजे की है| भागूपुर निवासी भवानी शंकर शर्मा का परिवार गहरी नींद में था। उसी वक्त सुबह के करीब 4:00 बजे घर के बाहर बनी दुकान और बरामदे से जोरदार आवाज आई। भवशंकर के परिजनों ने बाहर आकर देखा तो दुकान सहित पूरे बरामदे की जगह एक गहरे गड्ढे में बदल चुकी थी और बरामदे में बधी गाय और बछड़े भी गायब थे। जिसे देख परिजनों ने रोना शुरू कर दिया। आवाज सुनकर ग्रामीण एकत्रित हो गए और अचंभित रह गए। गड्ढे में झांकने के बाद पता चला कि गाय बछड़ा नीचे था। तुरंत बड़ी सीढ़ी लाकर बचाव कार्य शुरू कर दिया गया ।
काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने बछड़े को तो बाहर निकल लिया लेकिन परचून की दुकान और छत का मलबा अधिक होने के कारण गाय को न निकाल सके। सूचना पाकर तहसीलदार एत्मादपुर प्रेमपाल सिंह और सांसद प्रतिनिधि टीकम सिंह तोमर मौके पर पहुच गए। प्रसाशन ने आनन फानन में बुलडोजर मंगाकर मलबा हटाने के साथ ही दबी गाय को बचाने के प्रयास शुरू कर दिए।
गृहस्वामी भवशंकर शर्मा ने बताया कि बरामदा और दुकान एक पुराने कुएं के ऊपर बने हुए थे जोकि कई बर्षो पूर्व बने थे जिसकी जानकारी तक नही थी।
घटनास्थल पर पहुंचे सांसद प्रतिनिधि टीकम सिंह का कहना था कि गाय को बचाने के पूर्ण प्रयास किये जा रहे हैं। नुकसान के आंकलन के लिए तहसीलदार मौके पर हैं। शासन की ओर से हर सम्भव मदद का प्रयास किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Comment