पीएम किसान सम्मान निधि से जुड़ी किसानों की समस्याओं को लेकर प्रदेश भर में 1 फरवरी से तीन दिनों तक “पीएम किसान समाधान दिवस” मनाया जाएगा। कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने बताया कि उत्तरप्रदेश के सभी जिलों में पहली फरवरी से अभियान चलाकर तीन दिवसीय ‘पीएम किसान समाधान दिवस’ का आयोजन किया जा रहा है।
यह समाधान दिवस मुख्य रूप से आधार पर लिखी जानकारियों को संशोधित करने के लिए आयोजित किया जा रहा है। इसके लिए योगी सरकार ने सभी जिलाधिकारियों को पहले ही निर्देश जारी कर दिए थे।कृषि मंत्री का कहना है कि पीएम किसान समाधान दिवस के माध्यम से ऐसे किसान जिनका आधार नंबर गलत होने के कारण या नाम सही ना होने के कारण पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ नहीं ले पा रहे हैं। वे फरवरी की एक तारीख से तीन फरवरी के मध्य कार्यालय अवधि में अपने विकास खण्ड के राजकीय बीज गोदाम पर आधार और बैंक खाते के विवरण के साथ पहुंच कर डाटा सही करा सकते हैं। अलावा इसके अन्य समस्या होने पर किसान समाधान दिवस से समाधान प्राप्त कर सकते हैं।
कृषि मंत्री शाही ने बताया कि जिन किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत कम से कम एक किश्त प्राप्त हुई है लेकिन अगर आधार संख्या या नाम सही नहीं है तो ऐसे किसानों का विवरण संबंधित बैंक से प्राप्त कर उनका 100% सत्यापन कराने के बाद डाटा दुरुस्त कराने के दिशा निर्देश दिए गए हैं।
आगे कृषि मंत्री ने यह भी बताया कि किसानों के कल्याण के लिए चलाई जा रही योजना प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत आधार वेरीफिकेशन होना जरूरी है।जिसके चलते कई किसानों के आधार इनवेलिड बताए जा रहे हैं और उन किसानों को इस योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। दरअसल ऑथेंटिकेशन के समय उन्हें किसान सम्मान निधि का भुगतान केन्द्र सरकार द्वारा रोक दिया गया है। ऐसे मामले के निस्तारण के लिए ‘‘पीएम किसान समाधान दिवस’’ के रूप में तीन दिवसीय अभियान चलाया जा रहा है।