Home » रूफटॉप पार्टी और महँगे शौक पूरा करने को होमगार्ड के खाते से उड़ा दिए लाखों रुपये, फिर भी नहीं हुई कार्रवाई

रूफटॉप पार्टी और महँगे शौक पूरा करने को होमगार्ड के खाते से उड़ा दिए लाखों रुपये, फिर भी नहीं हुई कार्रवाई

by admin
Lakhs of rupees were blown from the account of the home guard to fulfill the rooftop party and expensive hobby, yet no action was taken

आगरा में एक छात्र ने शौक पूरे करने के लिए होमगार्ड के खाते से लाखों की रकम पार कर दी। बैंक से जानकारी मिलने पर होमगार्ड साइबर थाना पहुंचे। जांच में खाते से रकम निकालने वाले के बारे में पता चला तो सभी हैरत में पड़ गए। जानकारी होने पर होमगार्ड ने शिकायत वापस ले ली क्योंकि वह छात्र के मौसा थे जो उनके घर रहने के लिए आया हुआ था।

होमगार्ड आगरा में एक पुलिस अधिकारी के कार्यालय में तैनात हैं। उनकी बेटी भी पुलिस विभाग में हैं। पिछले दिनों उनके घर में साली का बेटा रहने आया था। वह इंटरमीडिएट पास है। इस समय प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा है। इसके लिए कोचिंग ले रहा था। घर में रहने के दौरान उसे पता चला कि होमगार्ड मौसा के खाते में लाखों रुपये जमा हैं। उनके पास कीपैड वाला मोबाइल है। इस पर उसने उनके नंबर से ई वॉलेट बना लिया। यूपीआई से उनका खाता लिंक कर लिया। इसके बाद उनके खाते से ऑनलाइन रकम निकालने लगा।

वह पंच सितारा होटल में रात गुजारता। पेमेंट मौसा के खाते से कर देता। दोस्तों के साथ ग्वालियर घूमने जाने के लिए बीएमडब्ल्यू बुक करके ले गया। ब्रांडेड कपड़े और जूते भी खरीदे। दोस्तों और रिश्तेदारों को रकम भी उधार देने लगा। छात्र देर रात रूफ टॉप रेस्टोरेंट में पार्टी भी करता था।

उधर, होमगार्ड की बेटी की शादी होने वाली है। इसकी खरीदारी के लिए वो बैंक से रुपये निकालने गए। तब पता चला कि खाता खाली है। 3.75 लाख रुपये खाते से निकल गए हैं। साइबर क्राइम की आशंका पर वो रेंज साइबर सेल पहुंचे।

साइबेल सेल से मिली जानकारी के मुताबिक, जांच में शॉपिंग, होटल के भुगतान और बीएमडब्ल्यू आदि बुक करने में एक ई वॉलेट का प्रयोग का पता चला। यह होमगार्ड की साली के बेटे का निकला। इस पर उसे बुलाया गया। पुलिस के पूछताछ करने पर उसका सच सामने आ गया। इस पर युवक के पिता आ गए। उन्होंने कहा कि वह सारा पैसा रिश्तेदार को लौटा देंगे। इस पर होमगार्ड ने भी अपनी शिकायत वापस ले ली।

Related Articles