Home » क्रिसमस पर्व का पुरजोर विरोध, देखिये क्या कह रहे हैं हिंदूवादी नेता

क्रिसमस पर्व का पुरजोर विरोध, देखिये क्या कह रहे हैं हिंदूवादी नेता

by pawan sharma

आगरा। अलीगढ़ के बाद हिंदू जागरण मंच के नेताओं ने आगरा में भी हुंकार भरना शुरू कर दिया है। आगरा में हिंदू जागरण मंच के जिला अध्यक्ष अमित चौधरी ने अपना बयान जारी किया है। इस बयान में अमित चौधरी ने साफ कहा है कि आगामी 25 दिसंबर को होने वाले क्रिसमस महापर्व का विरोध हिंदू जागरण मंच पूरी तैयारी से करने जा रहा है जिसके लिए पूरी टीम बना ली गई है।

हिंदू जागरण मंच ने 25 दिसंबर को होने वाले विरोध के साथ बयान में प्रशासन को भी चेतावनी दे दी है कि प्रशासन चाहे तो उनके विरोध दिवस को कितना भी रोके मगर आगामी 25 दिसंबर को होने वाले इस महापर्व का विरोध हिंदू जागरण मंच करेगा। इसके अलावा आगरा में हिंदू जागरण मंच के जिला अध्यक्ष अमित चौधरी ने कहा कि अगर किसी भी मिशनरी स्कूल में जबरदस्ती किसी परिजन के द्वारा उन्हें सूचना मिली कि उनके बच्चों को जबरदस्ती क्रिसमस कार्यक्रम में शामिल किया जाता है तो उसकी शिकायत को गंभीरता से लिया जाएगा और हिंदू जागरण मंच विरोध करेगा।

हिंदू जागरण मंच सभी स्कूलों को पत्र लिखकर आगाह करेगा कि आगामी 25 दिसंबर को होने वाले क्रिसमस पर्व को मिशनरी स्कूल अपने रिस्क पर बनाये। हिन्दू जागरण मंच ने इसके लिए विरोध प्रदर्शन की रूपरेखा तैयार कर ली है जिसके लिए हिंदू जागरण मंच लगातार विरोध करने का दावा कर रहा है।

Related Articles

Leave a Comment