Home » कोशाम्बी फाउंडेशन ने मनोरंजन और टैलेंट इंडस्ट्री में लॉन्च किया नया प्रोजेक्ट

कोशाम्बी फाउंडेशन ने मनोरंजन और टैलेंट इंडस्ट्री में लॉन्च किया नया प्रोजेक्ट

by pawan sharma

आगरा। कोशाम्बी फाउंडेशन ने मनोरंजन और टैलेंट इंडस्ट्री में अपना नया प्रोजेक्ट लॉन्च किया। इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत “एमिनेंट आइकॉन प्रोडक्शंस” नाम से प्रोडक्शन हाउस तथा “एमिनेंट फ़्लिएक्स” नाम से ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म की शुरुआत की गई। इस प्रोजेक्ट का मुख्य उद्देश्य युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करना है। संस्था का लक्ष्य है कि आने वाले 4 से 5 वर्षों में लगभग 1 से 1.5 करोड़ रोजगार इस इंडस्ट्री में उपलब्ध कराए जाएँ। साथ ही छोटे प्रोडक्शन हाउसों को सहयोग देना और योग्य व प्रतिभाशाली युवाओं को मंच प्रदान करना भी इस पहल का हिस्सा है। कोशाम्बी फाउंडेशन का ध्यान इंडस्ट्री की छवि सुधारने और इसे महिलाओं के लिए और अधिक सुरक्षित बनाने पर भी केंद्रित है। “एमिनेंट फ़्लिएक्स” ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दर्शकों को बहुआयामी और विविध कंटेंट एक ही मंच पर उपलब्ध कराया जाएगा।

फाउंडेशन के चेयरमैन लक्ष्य चौधरी ने घोषणा की कि जनता को इस ओटीटी प्लेटफॉर्म का निःशुल्क एक्सेस प्रदान करने का पूर्ण प्रयत्न किया जाएगा तथा विभिन्न सामाजिक, शिक्षा , इतिहास , धार्मिक, मनोरंजन आदि से जुड़े शो भी शुरू किए जाएंगे। कोशाम्बी फाउंडेशन ने इस परियोजना के उद्घाटन के समय, इस इंडस्ट्री के 70 से अधिक महत्वपूर्ण व्यक्तियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया, जो कि एक सराहनीय कदम साबित हुआ। इस प्रोजेक्ट के सफल संचालन के लिए संस्था ने विशेष टीम गठित की है जिसमें कृष्णा शर्मा, हिमांशु सक्सेना, माही अग्रवाल, दिव्यांश, यतेन्द्र, रिया, ऋतु, पुष्पराज, योशिल चौधरी, एडवोकेट तुषार चौधरी, शोवी राठौर, सुरभि, अनिरुद्ध, देवांश, दीपक, अमन, यश, मानसवी, सुहानी, तान्या, सिद्धार्थ तथा अन्य कई सदस्य शामिल हैं।

लॉन्चिंग अवसर स्पेशल गेस्ट ऋषभ शर्मा व विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. निधि रावत, रोहन शर्मा, रोहन उप्पल और पंकज शर्मा उपस्थित रहे, जो इस इंडस्ट्री की जानी-मानी हस्तियाँ हैं। कोशाम्बी फाउंडेशन का संकल्प है कि आने वाले वर्षों में इस इंडस्ट्री को सबसे बड़ा मंच प्रदान किया जाए और प्रतिभा व रोजगार के नए अवसर सृजित किए जाएँ।

Related Articles

Leave a Comment