आगरा। आगरा सुरक्षित लोकसभा सीट से लाखों मतों से जीतकर उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री और मौजूदा सांसद प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल जीत के बाद जयपुर हाउस में कल्लू नाम के व्यक्ति पर नारियल पानी पीने पहुंच गए। दरअसल नारियल पानी पीने के पीछे भी एक राज है। जयपुर हाउस में कल्लू नाम का व्यक्ति नारियल पानी के ठेल लगाता है और मान्यता यह है कि जो भी लोग कल्लू की दुकान पर नारियल पीने पहुंचते हैं। उनका भविष्य उज्जवल हो जाता है और खुद कल्लू उनके भविष्य की भविष्यवाणी करता है। कुछ ऐसा ही भाजपा सांसद प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल के साथ में हुआ।
दरअसल चुनाव से पहले प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल जब कल्लू के पास में नारियल पानी पीने गए तो कल्लू ने नारियल पानी पिलाने के साथ में भविष्यवाणी कर दी कि प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल 2019 के लोकसभा चुनावों में भारी मतों से जीतकर संसद पहुँचने वाले हैं।
जीत के बाद में जहां प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल ने अपने कार्यकर्ताओं का धन्यवाद दिया और आभार व्यक्त किया लेकिन वो अपनी जीत के बाद कल्लू नारियल पानी वाले से मिलना नहीं भूले। जयपुर हाउस पहुंच प्रो0 एसपी सिंह बघेल ने कल्लू नारियल पानी वाले से पहले नारियल पानी पिया और फिर कल्लू की भविष्यवाणी को लेकर उसे धन्यवाद भी दिया।
मीडिया से रूबरू होते हुए नारियल पानी वाले कल्लू ने बताया कि इससे पहले भाजपा विधायक योगेंद्र उपाध्याय, एससी आयोग के चेयरमैन प्रोफेसर रामशंकर कठेरिया के साथ कई अन्य विधायक और सांसद भी इस दुकान पर नारियल पानी पीने आए हैं और उस समय उसने खुद उनकी जीत की भविष्यवाणी की थी। जितनी खुशी भाजपा सांसद प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल के समर्थकों में है उतनी खुशी नारियल पानी ठेल लगाने वाले कल्लू को भी है।
कल्लू बताता है कि उनके ठेल पर आने वाले और नारियल पीने वाले लोगों आते है वो कभी कभी उनके भविष्य को लेकर भविष्यवाणी भी कर देते हैं जो अभी तक सही हुई है और लोगों का जीवन बदल गया है।