Home » जाने क्यों एक हफ्ता पहले ही पीएम मोदी ने की ‘मन की बात’, योग के लिए किया आह्वान

जाने क्यों एक हफ्ता पहले ही पीएम मोदी ने की ‘मन की बात’, योग के लिए किया आह्वान

by admin

Agra. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम के माध्यम से देश को संबोधित किया। मन की बात कार्यक्रम का यह 102वां एपिसोड था। मन की बात कार्यक्रम के माध्यम से पीएम नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर आपातकाल का जिक्र किया तो बेहतर प्रबंधन के लिए शिवाजी को याद किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जल संकट और टीबी मुक्त भारत अभियान पर भी अपनी बात रखी। साथ ही सभी लोगों से इस बार योग दिवस में शामिल होकर योग अवश्य करने की बात कही।

पीएम नरेंद्र मोदी की मन की बात कार्यक्रम को लेकर मधुनगर मण्डल अध्यक्ष मयंक माहेश्वरी के आवास पर विधायक डॉक्टर धर्मेश ने कार्यकर्ताओं के साथ कार्यक्रम को सुना। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद विधायक डॉ जीएस धर्मेश पत्रकारों से रूबरू हुए।उन्होंने बताया कि आज कई महत्वपूर्ण पहलुओं पर खुलकर चर्चा की।

डॉ जीएस धर्मेश ने बताया कि इस बार माह के आखिरी रविवार को पीएम मोदी अमेरिका में होंगे। इसलिए एक हफ्ता पहले ही मन की बात हो रही है।मन की बात कार्यक्रम के दौरान एक बार फिर पीएम नरेंद्र मोदी को इमरजेंसी और आपातकाल याद आया। उन्होंने कहा कि ‘आपातकाल के दौरान किस तरह से लोगों को यातनाएं दी गयी वो देश का एक काला अध्याय था। वह बुरे दिन थे। मेरा भी मन आज भी उस समय को सोचकर सिहर जाता है।’

शिवाजी को किया याद

बेहतर प्रबंधन की बात आई तो पीएम नरेंद्र मोदी ने शिवाजी महाराज को याद किया। पीएम ने कहा कि ‘इसी महीने की शुरुआत में छत्रपति शिवाजी महाराज के राज्याभिषेक के 350 साल पूरे हुए हैं। इस मौके को बड़े त्यौहार के रूप में मनाया जा रहा है। हम सबका यह कर्तव्य है कि उनके कौशल को जानें। उनसे सीखें। इससे हम अपने भीतर, हमें अपनी विरासत पर गर्व होगा और भविष्य के लिए भी प्रेरणा मिलेगी।’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में टीबी खत्म करने की कोशिशों में युवाओं के योगदान की सराहना की। उन्होंने कहा कि देश को टीबी मुक्त बनाने में हमारे बच्चे और युवाओं का बड़ा योगदान है। इसी क्रम में पीएम ने नैनीताल के एक गांव में दीकर सिंह का जिक्र करते हुए बताया कि उन्होंने 6 टीबी मरीजों को गोद लिया है। इसी तरह किन्नौर के ज्ञान सिंह भी टीबी मरीजों को हर संभव मदद कर रहे हैं।

प्रधानमंत्री ने उत्तर प्रदेश के बांदा के रहने वाले तुलसी राम यादव का जिक्र किया। पीएम ने बताया कि उन्होंने 40 से ज्यादा तालाब बनवाए। इस तालाब का पानी आज खेती में इस्तेमाल किया जाता है। हापुड में विलुप्त नीम नाम की नदी को तुलसी राम यादव ने फिर से जिंदा किया। लोगों के सामुहिक प्रयास से फिर से नदियां जिंदा हुई। पीएम मोदी ने कहा कि किसी क्षेत्र में ईमानदारी से कोशिश की जाए तो हर लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। पीएम ने शहरी लोगों से मियावाकी पद्धति के बारे में जानने-पढ़ने की अपील की। इससे हम धरती को हरा-भरा स्वच्छ बनाने में प्रेरणा ले सकते हैं। पता चला कि यूपी के लखनऊ में भी मियाबाकी उद्यान तैयार किया जा रहा है।

पीएम मोदी ने कहा कि ‘इस साल 9वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है। इस बार अंतरराष्ट्रीय योग दिवस वसुधैव कुटुम्बकम के सिद्धांत पर ‘वन वर्ल्ड, वन हेल्थ’ रखी गई है। इस थीम को आयुष मंत्रालय द्वारा चुना गया है। योग करने के जीवन में कई फायदे होते हैं। यह आपको फिट रखता है। रोजाना योग करने से लोगों को कई बीमारियों से निजात मिलती है।’

Related Articles

Leave a Comment