Home » जानिए बॉलीवुड अभिनेत्री श्रीदेवी की मौत का राज

जानिए बॉलीवुड अभिनेत्री श्रीदेवी की मौत का राज

by pawan sharma

हिन्‍दी व दक्षिण भारतीय फिल्‍मों की मशहूर अभिनेत्री श्रीदेवी का शनिवार (24 फरवरी) की रात निधन हो गया। एएनआई द्वारा जारी फोरेंसिक रिपोर्ट के अनुसार, पोस्‍टमॉर्टम रिपोर्ट में श्रीदेवी की मौत की वजह डूबना बताया गया है। बताया जा रहा है कि बाथरूम में चक्‍कर आने से श्रीदेवी की बाथटब में गिरीं और डूबने से उनकी मौत हो गई। फोरेंसिक रिपोर्ट के अनुसार, श्रीदेवी के शरीर में शराब के अंश भी पाए गए हैं। गल्‍फ न्‍यूज के अनुसार, शराब के नशे में श्रीदेवी का बैलेंस बिगड़ा, वह बाथटब में गिरीं और डूबने से उनकी मौत हो गई। श्रीदेवी के पार्थिव शरीर को दुबई से मुंबई लाने की इजाजत दे दी गई है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक दुबई पुलिस ने श्रीदेवी की फोरेंसिक रिपोर्ट उनके परिवार और भारतीय दूतावास के प्रतिनिधियों को सौंप दी है।

अभिनेत्री सोनम कपूर के रिश्ते के भाई मोहित मारवाह की शादी में शामिल होने के लिए श्रीदेवी अपने पति बोनी कपूर और छोटी बेटी खुशी कपूर के साथ दुबई में थीं। अभिनेत्री को ‘मिस्टर इंडिया’, ‘नगीना’, ‘सदमा’, ‘चालबाज’, ‘चांदनी’, ‘खुदा गवाह’ जैसी कई बॉलीवुड व अन्य भारतीय फिल्मों में अभिनय के लिए जाना जाता है। साल 2012 में 15 साल बाद ‘इंग्लिश विंग्लिश’ से बॉलीवुड में वापसी करने वाली पद्मश्री पुरस्कार विजेता अभिनेत्री की अंतिम फिल्म 2017 में आई ‘मॉम’ थी।

शहर वासियों को होली की हार्दिक शुभकामनाएं, मून ब्रेकिंग

Related Articles

Leave a Comment