Home » जानिए आगरा में रविवार को कितने कोरोना संक्रमित मरीज आए सामने

जानिए आगरा में रविवार को कितने कोरोना संक्रमित मरीज आए सामने

by admin
Like the previous day, the figures of infectives found on Saturday, two deaths

आगरा में कोरोना संक्रमितों का ग्राफ दिन प्रतिदिन घटता जा रहा है हालांकि पिछले दिन कोरोना संक्रमित चार मरीज सामने आए थे।कुछ दिनों से दो या तीन कोरोना संक्रमित सामने आ रहे थे इसी क्रम में रविवार को भी कोरोना संक्रमित मरीजों में फिर से गिरावट दर्ज की गई। हालांकि अभी कोरोना मरीजों का मिलना बंद नहीं हुआ है जिसके चलते रविवार को आए ताजा आंकड़ों की यदि बात की जाए तो नए आंकड़ों में 3 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं।

ताज नगरी में रविवार को चार नए कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने के बाद कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 10485 पर पहुंच गया है । अब तक 10265  कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं।वहीं कोरोना  से अब तक 172 मरीजों की मौत हो चुकी है। रविवार तक कुल 4,91,363  सैंपल टेस्ट के लिए लिए जा चुके हैं।

फिलहाल अभी आगरा में 48 कोरोना मरीजों का उपचार चल रहा है और क्योर रेट में भी इजाफा दर्ज किया गया है दरअसल क्योर रेट बढ़ कर 97.90 फीसदी हो चुकी है।

Related Articles