Home » केजेबी फाउंडेशन संस्था ने किया शिक्षा व स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

केजेबी फाउंडेशन संस्था ने किया शिक्षा व स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

by admin

आगरा। केजेबी फाउंडेशन संस्था के द्वारा दिनांक रविवार को पुष्पांजलि वाटिका सिकंदरा के निवासियों के साथ स्वास्थ्य एवं शिक्षा जागरूकता अभियान का आयोजन किया। इस कार्यक्रम के तहत टीम के सदस्यों ने वहां के निवासियों को तरह-तरह के खेलों जैसे म‌ार्बल रेस, बनाना रेस, ३-लेग रेस, फैमिली रेस, म्यूजिकल चेयर आदि से उनका बचपन वाला इतवार तो याद कराया ही और मनोरंजन के साथ-साथ नुक्कड़ नाटक के माध्यम से समाज में शिक्षा के महत्व को भी समझाया।

केजेबी फाउंडेशन संस्था के द्वारा रामनगर की पुलिया के पास एक निशुल्क विद्यालय काफी संचालन किया जाता है। इसमें 60 बच्चे निशुल्क शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। कार्यक्रम की समाप्ति पर विभिन्न खेलों के विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण भी किए गए। कार्यक्रम में टीम के फाउंडर विनय गुप्ता व समस्त सदस्यगण विशाल, अनीता, विमल, इंदु, शालिनी, अनुज, निकिता, लोकेश, आशीष, निखिल, प्रियम अद्विका, हितेश, आकृति, आकांशा, मानसी, प्रिया, दीक्षा, अशोक, रविंद्र आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Comment