Home » कहाँ मची चीख-पुकार, अधिकारीयों ने लगायी दौड़

कहाँ मची चीख-पुकार, अधिकारीयों ने लगायी दौड़

by pawan sharma

आगरा। रेलवे विभाग में उस समय हड़कंप मच गया जब हज़रत निज़ामुद्दीन से रायगढ़ की ओर जा रही गोंडवाना एक्सप्रेस आगरा मंडल के आगरा-पलवल खंड के फरह स्टेशन को पार करने के बाद डिरेल हो गयी है। ट्रेन के डिरेल होने से यात्रियों की भी चीख पुकार होने लगी। ट्रेन के डिरेल होने की सुचना पर रेलवे विभाग के अधिकारियो ने तुरंत दौड़ लगा दी और ART के साथ साथ ARMV को भी घटना स्थल पंहुचा दिया गया। अधिकारियों ने मौके पर पहुँच स्थिति को संभाला। करीब दो घण्टे की मशकत के बाद ट्रेन को पटरी पर लाया गया और ट्रेन को रवाना किया गया।

बताया जाता है कि इंजन के ठीक बगल के पार्सल वैन (VP) के मात्र दो पहिये पटरी से उत्तर गए थे और यूही काफी दूर तक घसीटते हुए चले गए। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि इंजन के ठीक बगल वाले पार्सल वैन के पहिये उतार गए थे। पार्सल वैन में कोई यात्री नहीं होते। इसलिए कोई यात्री हताहत या चोटिल नहीं है।

घटना शनिवार की रात 22:20 पर हुई। इस घटना से आगरा की ओर जाने वाली (अप) लाइन बाधित हुई थी लेकिन डाउन वाला ट्रैक चालू था। घटना के कारण करीब पांच ट्रेन बाधित हुई।

Related Articles

Leave a Comment