Home » बैंडबाजों संग राजा जनक ने मिथिलावासियों को दिया सियाराम के विवाह का न्यौता

बैंडबाजों संग राजा जनक ने मिथिलावासियों को दिया सियाराम के विवाह का न्यौता

by admin

आगरा। बैंडबाजों संग सतरंगी फूलों से सजी बग्गी में सवार होकर आज राजा जनक मिथिलावासियों को बेटी जानकी व श्रीराम के विवाह का न्यौता देने निकले। सबसे आगे थी विध्नहर्ता श्रीगणेश की सवारी। साथ में थे सियाराम के विवाह के आनंद में डूबे झूमते गाते मिथिलावासी। जहां-जहां से राजा जनत की आमंत्रण यात्रा गुजरी वहां पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया गया। हर ओर सियाराम के विवाह की खुसियों का उत्साह था। सियाराम और जय बजरंग बली के जयकारे और उद्घोष से पूरा संजय प्लेस गुंजायमान हो रहा था।

जनक आवास (पीएल पैलेस) से राजा जनक (पीएल शर्मा) की आमंत्रण यात्रा का शुभारम्भ हुआ। सर्वप्रथम राजा जनक ने श्रीगणपति की प्रतिमा की आरती की। बैंडबाजों के साथ जनकदुलारी का श्रीराम के संग ब्याह का न्यौता समस्त जनकपुर वासियों को दिया। आमंत्रण यात्रा जनक आवास (पीएल पैलेस) से प्रारम्भ होकर एलआईसी, कॉसमॉस मॉल, जीजी नर्सिंग होम, होटल नोवा, पीएनबी, जूता मार्केट, डॉक्टर सोप बिल्डिंग, डियन ऑयल, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, हरिपर्वत चौराहा, एचाईजी फ्लैट्स, स्पीड कलर लैब होते हुए जनक महल पर विश्राम लिया।

इस अवसर पर मुख्य रूप से श्रीजनकपुरी महोत्सव आयोजन समिति के अध्यक्ष मुरारी प्रसाद अग्रवाल, बृजमोहन तापड़िया, वरिष्ठ महामंत्री, हीरेन अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, अशोक अरोरा, बृजेन्द्र सिंह बघेल, गजेन्द्र शर्मा, विनय मित्तल, अनिल रावत, आरएस सेंगर, रंगीत सामा, आरएम सिंघल, केएन अग्निहोत्री, जितेन्द्र, सत्यपाल अरोरा, अम्बा प्रसाद गर्ग, आलोक गर्ग, तपन अग्रवाल, नवीन अरोरा, जेपी बंसल, राकेश मेहरा, विभु सिंघल, नितिन चौधरी, हरिओम गोयल, मुकेश अग्रवाल, चंद्रवीर सिंह, मनीष बंसल, कमला शर्मा, शिल्पी उपाध्याय, मीरा अग्रवाल, नीना गोयल, वीना अग्रवाल, माया शर्मा आदि उपस्थित थीं।

जब गणेश जी सवारी और राजा जनक की बग्गी जनकमंच के सामने पहुँची तो अद्भुत दृश्य दिखाई दिया। हज़ारों की संख्या में मौजूद दर्शकों ने ज़ोरदार नारेबाज़ी कर स्वागत किया। स्वागत अनिल अग्रवाल, विनय मित्तल, आकाश बंसल ,मुकेश मित्तल, विभु सिंहल, अमित बंसल द्वारा किया गया।

मून ब्रेकिंग की ताजा अपडेट पाने के लिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से भी जुड़ सकते हैं

https://chat.whatsapp.com/E6bwKgK5C6nF8ZrBGNagWT

Related Articles

Leave a Comment