आगरा। आरोही संस्था द्वारा आयोजित मिस्टर एंड मिस आगरा, सीजन-11 व यू.पी आइकॉन्स अवॉर्ड्स 2024 का आयोजन होटल डबल ट्री बाय हिल्टन में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ आगरा महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाह व होटल डबल ट्री बाय हिल्टन के महाप्रबंधक के वी श्याम कुमार ने सरस्वती माँ के समक्ष दीप प्रज्वलन कर व माल्यार्पण कर किया। दोनों अतिथियों ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और संस्था को लगातार 10 वर्षों से इस आयोजन को आयोजित करने के लिए शुभकामनाए दी।
संस्था निदेशक अमित तिवारी ने बताया कि आज मिस्टर एंड मिस आगरा ब्यूटी कांटेस्ट का फाइनल 2 राउंड में किया गया। पहले राउंड में प्रतिभागियों ने अपना परिचय देकर जज को अपने बारे में बताया व दूसरे राउंड में जजों ने प्रतिभागियों से सवाल जवाब किए। रंग बिरंगी लाइटों के बीच रैंप पर मॉडल टाइटल को जीतने के लिए अपना बेस्ट दे रहे थे, होटल हिल्टन के हॉल में ट्रैक पर चल रहे सॉंग पर चल रहे ब्यूटी कांटेस्ट का एक अदभुत नजारा था।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहीं मुंबई से आई सेलिब्रिटी गेस्ट व जज शेफाली जरीवाला ने बच्चों को टिप्स दी व विजेताओं का चयन कर मिस्टर एंड मिस आगरा के विजेताओं के नाम घोषित किया। अंत में अपनी शानदार प्रस्तुति भी दी। उनके साथ जजमेंट में मोनिका यादव फैशन कोरियोग्राफर एंड ग्रूमर रहीं।
विजेताओं के नाम
मिस आगरा कशिश
फर्स्ट रनर अप दविदर कोर
सेकंड रनर अप एंजेल वर्मा
मिस्टर आगरा दीपक शर्मा
फर्स्ट रनर अप पार्थ शुक्ला
सेकंड रनर अप राज दीपक
इन्हें दिए गए यू.पी आइकॉन्स अवॉर्ड्स
मुंशी पन्ना मसाले से नितिन गोयल, तपन ग्रुप से सुरेश चंद्र गर्ग, जी.जी हॉस्पिटल से डॉ. अरिंजय जैन, श्रीवास्तव हॉस्पिटल से डॉ अतुल श्रीवास्तव, लिटिल एंजल्स स्कूल से किशन सिंह शाक्य, होटल डबल ट्री बाय हिल्टन से के वी श्याम कुमार, छवि ज्वेलर्स से केशव अग्रवाल, जे.पी मसाले से मनोज मित्तल, ताज दवाखाना से डॉ राशिद चैधरी, बलुनी ग्रुप से डॉ ललितेश यादव, ऐ.एस चिल्ड्रन हॉस्पिटल से डॉ विजय यादव, होवर्ड्स इंस्टिट्यूट से एम.के सिंह, न्यू अपोलो चिल्ड्रेन हॉस्पिटल से मनीष जादोन, जय अम्बे हॉस्पिटल से डॉ महेश चैधरी, न्यू सेंट स्टीफन स्कूल से कुलदीप वर्मा, गोयल सिटी हॉस्पिटल से डॉ मुकेश गोयल, गोयल एस्टेट से सुदीप गोयल, समाजसेवी नीरज गुप्ता, अमेरिकन इंस्टिट्यूट से प्रदीप तोमर, समृद्धि ज्वेलर्स से लोकेश गर्ग, होटल मार्क रॉयल से मंगल सिंह धाकड़, होटल स्प्री से मानवीर सिंह चैधरी आदि।