Home » कासगंज बबाल में कार्यवाही, 9 लोग गिरफ्तार

कासगंज बबाल में कार्यवाही, 9 लोग गिरफ्तार

by pawan sharma

कासगंज। गणतंत्र दिवस के पावन पर्व पर कासगंज के बिलराम गेट पर तिरंगा यात्रा निकालने के दौरान हुए बवाल में बलवाइयों और उपद्रवियों पर पुलिस प्रशासन ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में कुल 9 लोगो की गिरफ़्तारी कर ली है और बाकियो को पकड़ने के लिए दबिशें दी जा रही है। कासगंज में हुए इस बलवे में दो लोगों की ओर से मुकदमे दर्ज किए गए हैं। एक मुकदमा खुद पुलिस प्रशासन की ओर से दर्ज किया गया है तो दूसरा मुकदमा वादी के नाम से लिखा गया है। पुलिस की और से लिखे गए मुक़दमे में कई लोग नामजद और कुछ लोगों को अज्ञात में दिखाया है।

पुलिस ने 147, 148, 149, 307, 336, 436, 295, 427,323,504 धाराओं और 7 सीएलए एक्ट अतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है। यह मुकदमा कासगंज कोतवाली प्रभारी रिपुदमन सिंह ने लिखाया है।

दूसरा मुकदमा वादी सुशील कुमार गुप्ता की की ओर से लिखाया गया है। पुलिस ने वादी की तहरीर पर 147, 148, 149, 341, 336, 307,302, 504, 506, और 124ए के तहत मुकदमा लिखा है। तिरंगे का अपमान करने के कारण राष्ट्रीय ध्वज अधिनियम के तहत पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने पकड़े गए सभी आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही कर जेल भेज दिया है। क्षेत्र में धारा 144 अभी भी लागू है जिससे उपद्रवियों पर तुरंत कार्यवाही हो सके। फ़िलहाल पुलिस ने बबालियों और उपद्रवियों पर शिकंजा कसना शुरु कर दिया है।

Related Articles

Leave a Comment