Home » कार्तिक आर्यन एक बार फिर कुछ अलग करने की कोशिश में, बनेंगे खोजी पत्रकार

कार्तिक आर्यन एक बार फिर कुछ अलग करने की कोशिश में, बनेंगे खोजी पत्रकार

by admin
Karthik Aryan once again in search of something different, to be investigative journalist

बॉलीवुड कलाकार कार्तिक आर्यन कोरोना वायरस लॉकडाउन के दौरान इंटरनेट पर फनी वीडियोज बनाकर शेयर कर रहे थे, जो उनके फैंस को काफी पसंद आ रही थीं। लॉकडाउन हटने के बाद अब वे एक्शन मोड में आ चुके हैं और उन्होंने डायरेक्टर राम माधवानी की अपकमिंग फिल्म शुरू करने का फैसला किया है। रिपोर्ट्स के अनुसार राम माधवानी की फिल्म इसी साल दिसम्बर के महीने से शुरू हो जाएगी। इस फिल्म में कार्तिक आर्यन एक खोजी पत्रकार का किरदार निभाते दिखेंगे। बताते चलें कि कोरोना वायरस लॉकडाउन के दौरान कार्तिक आर्यन अपने कुछ पत्रकार दोस्तों के साथ मिलकर अपने किरदार पर मेहनत कर रहे थे।

फिल्म से जुड़े सूत्र ने मीडिया को जानकारी दी है कि, ‘इस फिल्म की कहानी एक मीडिया ऑफिस के आसपास घूमती दिखाई देगी। फिल्म में केवल 5-6 किरदार हैं। यह बहुत ही लो-बजट फिल्म है। कार्तिक आर्यन ने इस फिल्म का ऑफर स्वीकार इसलिए किया है क्योंकि वो राम माधवानी के साथ काम करना चाहते थे। वो चाहते हैं कि उनके ऊपर से हल्की-फुल्की कॉमेडी करने वाले हीरो का ठप्पा हट जाए, इसीलिए वो एक्सपेरिमेंट कर रहे हैं।

ऐसा माना जा रहा है कि राम माधवानी की यह फिल्म कुछ कमाल कर सकती है। सूत्र ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा है, ‘कार्तिक ने जब राम माधवानी से फिल्म के सिलसिले में मुलाकात की तो उन्होंने केवल एक ही शर्त रखी कि यह फिल्म उनके करियर में वही काम करे, जो नीरजा ने सोनम कपूर के करियर में किया था।’

कार्तिक आर्यन ने डायरेक्टर इम्तियाज अली की लव आजकल में कुछ अलग करने की कोशिश की थी और दर्शकों ने उस फिल्म को सिरे से खारिज कर दिया। ऐसे में देखना होगा कि डायरेक्टर राम माधवानी की फिल्म कार्तिक आर्यन को किस मुकाम पर लेकर जाती है।

Related Articles