आगरा। पिछले दिनों कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया की ओर से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और हिंदूवादी संगठनों से जुड़े सभी संगठनों को हिंदू आतंकवादी कहा था जिससे नाराज विश्व हिंदू महासंघ आगरा के कार्यकर्ताओं ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। विश्व हिंदू महासंघ ने जिला मुख्यालय के बाहर कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया का पुतला फूंका और जमकर नारेबाजी करते हुए भारत सरकार से सिद्धा रमैया के खिलाफ उचित कार्यवाही की मांग की। विश्व हिंदू महासंघ के पदाधिकारियों का कहना है कि कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार है और कांग्रेस के ही मुख्यमंत्री हैं।
कांग्रेस की भावना से ओतप्रोत होते हुए सिद्धा रमैया ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के साथ साथ हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं को हिंदू आतंकी कह कर राष्ट्र के 110 करोड़ हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाया है। जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा विश्व हिंदू महा संघ के पदाधिकारियों ने भारत सरकार से अपील की है कि राष्ट्र हित को ध्यान में रखते हुए कर्नाटक की कांग्रेस सरकार को बर्खास्त कर सिद्धरमैया के खिलाफ उचित कार्यवाही की जाए।