Home » एकलव्य स्टेडियम में चल रही टेबिल टेनिस प्रतियोगिता के यूथ वर्ग में कानपुर के सत्यम गिरी ने मारी बाजी

एकलव्य स्टेडियम में चल रही टेबिल टेनिस प्रतियोगिता के यूथ वर्ग में कानपुर के सत्यम गिरी ने मारी बाजी

by admin
Kanpur's Satyam Giri won in the youth section of the table tennis competition going on at Eklavya Stadium

टेबल टेनिस में शहर का नाम कई प्रतियोगिताओं में रोशन कर चुके सत्यम गिरी ने अपने नाम एक और खिताब हासिल कर लिया है। आगरा के एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में चल रही 67 वीं उत्तर प्रदेश राज्य टेबल टेनिस प्रतियोगिता में सत्यम ने यूथ वर्ग में स्वर्ण और जूनियर बालक वर्ग में रजत पदक अपने नाम किया है।

दरअसल यह प्रतियोगिता 23 दिसंबर से 27 दिसंबर तक चल रही थी। सत्यम ने प्रतियोगिता के जूनियर बालक वर्ग में सेमीफाइनल मुकाबले में गाजियाबाद के विभोर गर्ग को मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। हालांकि फाइनल मुकाबले में सत्यम को लखनऊ के दिव्यांश श्रीवास्तव से पराजित होकर रजत पदक ही मिला था। इसके बाद यूथ मुकाबले में सत्यम ने पहले दौर से ही जीत दर्ज करते हुए फाइनल में खिताब हासिल कर लिया।

इसके आल्व सत्यम ने क्वार्टर फाइनल में गाजियाबाद के पार्थ, सेमीफाइनल में आगरा के हार्दिक को भी शिकस्त कर दिया। फाइनल मुकाबला काफी रोमांचक रहा। इस रोमांचक फाइनल मुकाबले में नोएडा के अंश अग्रवाल को 4-3 से हराकर सत्यम यूथ चैंपियन बन गए।

सत्यम कानपुर निवासी हैं। वे कानपुर के बारा देवी क्षेत्र में रहते हैं। सत्यम ने बताया कि कोच संजय टंडन ने कोरोना काल में भी निरंतर प्रशिक्षण देकर जीत हासिल में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। कानपुर के लाल की जीत पर कानपुर टेबल टेनिस संघ के सचिव संजय टंडन, अध्यक्ष संजीव पाठक, गीता टंडन, हिमांशु पांडेय सहित सभी खिलाडिय़ों ने अपनी खुशी का इजहार किया है।

Related Articles