आगरा। 07 जुलाई 2025। अखिल विश्व गायत्री परिवार जिला आगरा एवं गायत्री पब्लिक स्कूल, वजीरपुरा रोड एवं शास्त्रीपुरम् ने संयुक्त रूप से शास्त्रीपुरम परिसर में ज्योति कलश यात्रा का भव्य स्वागत किया।
ज्योति कलश यात्रा प्रातः 9 बजे वजीरपुरा रोड स्थित गायत्री पब्लिक स्कूल पहुँचा वहाँ स्कूल की प्रधानाचार्या ने विद्यालय परिवार के साथ विद्यार्थियों ने ज्योति कलश का पूजन किया। तत्पश्यचात् गायत्री पब्लिक स्कूल की दूसरी यूनिट शास्त्रीपुरम् पर ज्योति कलश का पूजन स्कूल की संस्थापिका राधारानी शर्मा ने परिवार, स्कूल अध्यापक-अध्यापिकाओं एवं विद्यार्थियों सहित कलश का बहुत ही भव्य पूजन व स्वागत किया। इसके बाद दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारम्भ हुआ। दीप प्रज्ज्वलन शांतिकुंज हरिद्वार से पधारे उत्तर प्रदेश के समन्वयक नरेन्द्र ठाकुर, गायत्री तपोभूमि मथुरा से पधारे ईश्वर शरन पाण्डेय, राधारानी शर्मा, प्रद्युम्न चतुर्वेदी ने संयुक्त रुप से किया।
कार्यक्रम के दौरान ज्योति कलश रथ के सहयोगी कार्यकर्ताओं का स्कूल प्रबन्धन की ओर से माला पटिका पहनाकर व नारियल भेंट कर स्वागत व अभिनन्दन किया गया।
राधारानी ने अखिल विश्व गायत्री परिवार के संस्थापक पं. श्री राम शर्मा आचार्य व परम वन्दनीया माता भगवती देवी शर्मा के जीवन आदर्शों व उद्देश्यों के बारे में बताया।
ईश्वर शरन पाण्डेय ने ज्योति कलश रथ यात्रा के उद्ेश्य एवं अखण्ड ज्योति के बारे में बताया।
शांतिकुंज से पधारे नरेन्द्र ठाकुर ने गायत्री परिवार की संस्थापिका संरक्षिका परम वन्दनीया माता भगवती देवी शर्मा के जन्म शताब्दी वर्ष एवं अखण्ड दीप शताब्दी वर्ष के अन्तर्गत विजन 2026 के बारे में विस्तार से बताया। उन्होनें कहा कि यह यात्रा मानवता को जगाने, हृदयों को संवेदनशील बनाने तथा जीवन को संयम पथ की ओर मोड़ने की एक सशक्त पहल है । यह उन हृदयों के लिए एक विनम्र आह्वान है जो अभी भी आलस्य, अविश्वास या अज्ञानता के आवरणों से घिरे हुए हैं।
कार्यक्रम में गायत्री पब्लिक स्कूल के प्रबन्धक प्रद्युम्न चतुर्वेदी, उपजोन समन्वयक, सुरेश यादव, जोन सहयोगी विजयपाल बघेल, गायत्री परिवार के जिला समन्वयक सुरेश चन्द्र सक्सेना, जिला युवा संयोजक गिरधर गोपाल, शिवांक उपाध्याय, अरुण साहू, संदीप तिवारी, एस.के. उपाध्याय, सुरेन्द्र शर्मा, अजयवीर सिंह, उमेश कुशवाहा, अजय यादव, अखिलेश कुलश्रेष्ठ, एस.के.मिश्रा, मुकेश शर्मा, कालीचरन शर्मा, सरोज शर्मा, पूजा तिवारी, वन्दना शर्मा, गायत्री वर्मा, सीमा कुशवाहा आदि गायत्री परिजन उपस्थित रहे।