Home » जोमैटो कर्मी ने महिला के खिलाफ लिया एक्शन, जानिए किन संगीन धाराओं में दर्ज कराया गया मामला

जोमैटो कर्मी ने महिला के खिलाफ लिया एक्शन, जानिए किन संगीन धाराओं में दर्ज कराया गया मामला

by admin
Jomato worker took action against the woman, know which case has been registered in the relevant sections

ऑनलाइन फूड डिलीवर करने वाली कंपनी जोमैटो के कर्मचारी पर कर्नाटक के बेंगलुरु की एक मॉडल और मेकअप आर्टिस्ट हितेषा चंद्रानी ने कथित रूप से हमला करने का आरोप लगाया था। इस आरोप के बाद बॉलीवुड अदाकारा परिणीति चोपड़ा ने जोमैटो ब्वॉय के सपोर्ट में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया। वहीं जोमैटो ने भी अपने कर्मचारी का पूरा सहयोग किया और एक लेटर सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इन सबके बाद अब सोशल मीडिया पर लोग जोमैटो ब्वॉय को सपोर्ट कर रहे हैं।

दरअसल इस मामले में पहले बेंगलुरु पुलिस ने कामराज को गिरफ्तार कर लिया था लेकिन अब यह मामला पूरी तरह से उलट हो चुका है जिसके चलते मेकअप आर्टिस्ट और मॉडल महिला को सोशल मीडिया पर झूठा करार दिया जा रहा है। वहीं जोमैटो ब्वॉय ने महिला पर आरोप लगाते हुए महिला के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है। हितेशा चंद्रानी ने जोमैटो डिलीवरी बॉय कामराज पर हमला करने का आरोप लगाया था। वहीं अब हितेशा पर आईपीसी की धारा 355 (हमला), 504 (अपमान) और 506 (आपराधिक धमकी) के तहत बेंगलुरु के इलेक्ट्रॉनिक सिटी पुलिस स्टेशन में कामराज की शिकायत पर एफ आई आर दर्ज की गई।

गौरतलब है कि हितेशा चंद्रानी ने ट्विटर पर घटना के बारे में बताया और नगर पुलिस को ट्वीट टैग भी किया था। पुलिस ने उनसे इलाके का ब्यौरा देने को कहा ताकि उनकी मदद की जा सके। मॉडल ने कहा कि खाने का ऑर्डर दिया था जो देरी से आया तो उन्होंने जोमैटो के ग्राहक सेवा अधिकारी से शिकायत दर्ज कराई और कहा कि वे खाना निशुल्क दें या खाने का ऑर्डर रद्द करें।

इस मामले में चंद्रानी ने सेल्फी वीडियो पोस्ट की थी जिनमें वे रो रही थीं और उनकी नाक में से खून निकल रहा था‌। इस वीडियो में उन्होंने कहा, ‘मेरे जोमैटो के खाने के ऑर्डर को आने में देर हो गई थी और मैं ग्राहक सेवा अधिकारी से बात कर रही थी। इसी बीच डिलीवरी कर्मी ने यह किया।’ हालांकि इस मामले पर सोशल मीडिया पर काफी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। घटना के बारे में बताते हुए कहा कि ऑनलाइन खाना आपूर्ति करने वाली कंपनी ‘जोमैटो’ के एक कर्मी ने मेरे ऊपर इसलिए हमला कर दिया क्योंकि  मैंने देर से खाना लाने पर उसकी शिकायत कर दी थी। उन्होने कहा था कि कर्मी ने मेरे नाक पर मुक्का मारा जिससे खून आने लगा। 

डिलीवरी ब्वॉय ने सफाई देते हुए महिला ग्राहक की बातों को झूठ बताया। डिलीवरी ब्वॉय कामराज का कहना है कि महिला ने उन्हें चप्पल से मारना शुरू कर दिया था, जब उसने अपने बचाव में हाथ उठाया तो उस महिला को अपनी ही अंगूठी से नाक पर चोट लग गई। कामराज का कहना है कि मुक्का मारने पर नाक के ऊपर से खून नहीं बह सकता।

Related Articles