नई दिल्ली (25 May 2022)। दिल्ली पुलिस की मुठभेड़ में जितेंद्र गोगी—दीपक बॉक्सर गैंग का शॉर्प शूटर गिरफ्तार।
बुधवार सुबह दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और बदमाशो के बीच मुठभेड़ हो गयी। नरेला इलाके में मुठभेड़ के बाद पुलिस ने जितेंद्र गोगी-दीपक बॉक्सर गैंग का शार्पशूटर संदीप को गिरफ्तार किया। संदीप के पैर में गोली लगी है और वह बुरी तरह घायल है।#delhinews
दिल्ली पुलिस ने कहा कि स्पेशल सेल ने नरेला में एनकाउंटर के बाद जितेंद्र गोगी—दीपक बॉक्सर गैंग के शार्पशूटर संदीप को गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से एक सेमी-ऑटोमैटिक पिस्टल बरामद हुई है। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार आरोपी संदीप उर्फ बसी वर्तमान में वांटेड था और पांच से अधिक जघन्य अपराधों में भी फरार चल रहा था, जिसमें एक सनसनीखेज गोलीबारी में एक व्यक्ति की हत्या हुई।
बता दें कि पांच दिन पहले भी दिल्ली में गोलियों की तड़तड़ाहट सुनाई दी थी। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के वजीराबाद इलाके में संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद एक अंतरराज्यीय गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया गया था। बीते गुरुवार को पुलिस ने बताया था कि पकड़े गये तीनों आरोपी टिल्लू ताजपुरिया -परवेश मान और नीरज बवाना गिरोह के शार्प शूटर हैं। उन्होंने बताया कि तीनों अपने प्रतिद्वंद्वियों एवं उनके परिवार के लोगों पर एक बड़ा हमला करने की साजिश रच रहे थे।
तब पुलिस ने बताया था कि उनके पास से दो अर्द्ध स्वचालित पिस्तौल, दो देसी पिस्तौल और 19 कारतूस बरामद किये गये हैं। उन्होंने बताया कि आरोपियों की पहचान बवाना के रहने वाले पवन सहरावत (30), हरियाणा के बहादुरगढ़ के रहने वाले आशु (21) एवं उत्तर प्रदेश के हापुड़ के रहने वाले गौरव त्यागी (27) के रूप में की गई है। अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली पुलिस के उप निरीक्षक को मुठभेड़ में गोली लगी है।
अगर आप हमारे मून ब्रेकिंग न्यूज़ के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…
https://chat.whatsapp.com/Bd1V2ia1YGyCMbk8QApuWF