Home » झोलाछाप ने ली नवजात की जान, फर्जी डॉक्टर निकला इंटर पास, प्रसूता की किडनी की नस भी काटी

झोलाछाप ने ली नवजात की जान, फर्जी डॉक्टर निकला इंटर पास, प्रसूता की किडनी की नस भी काटी

by admin
Jholachap took the life of the newborn, the fake doctor turned out to be an inter-pass, also cut the vein of the maternity kidney

आगरा जनपद के कस्बा बाह में अवैध रूप से संचालित हॉस्पिटल में झोलाछाप द्वारा प्रसूता का जबरन डिलीवरी के लिए ऑपरेशन किया गया। झोलाछाप के गलत ऑपरेशन से नवजात की मौत हो गई। वहीं पेट का गलत ऑपरेशन होने के कारण महिला की हालत चिंताजनक बनी हुई है। परिजनों की शिकायत पर स्वास्थ विभाग की टीम एवं पुलिस द्वारा हॉस्पिटल को सील कर जांच शुरू कर दी गई है।

जानकारी के अनुसार थाना बाह क्षेत्र के अंतर्गत मढ़ेपुरा निवासी रामलाल का आरोप है कि अपनी पत्नी रजनी देवी को डिलीवरी कराने के लिए 6 सितंबर को गांव की आशा सीमा देवी के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाह में लेकर आया था लेकिन आशा ने कमीशन के चलते प्रसूता को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराने के स्थान पर कस्बे के ही एक झोलाछाप के अस्पताल मां वैष्णवी देवी में बहला-फुसलाकर भर्ती करा दिया। जहां हॉस्पिटल के झोलाछाप द्वारा प्रसूता का जबरन ऑपरेशन कर डिलीवरी की गयी। डिलीवरी के दौरान प्रसूता की बच्चे दानी भी निकाल दी गयी। ऑपरेशन के बाद नवजात की मौत हो गई, वहीं प्रसूता महिला की हालत गंभीर होने पर झोलाछाप ने उसे आगरा के निजी अस्पताल में रेफर कर दिया। जहां डॉक्टरों ने इलाज के बाद हाथ खड़े कर दिए और प्रसूता को वापस घर भेज दिया।

परिजनों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाह में भर्ती कराया है, जहां वह जिंदगी और मौत से जूझ रही है। महिला के पति रामलाल के मुताबिक झोलाछाप द्वारा किये गए ऑपरेशन में उसकी पत्नी की बच्चेदानी भी निकाल दी, ऑपरेशन के दौरान ही पेट और किडनी की कई नसें काट दी जिससे उसकी हालत चिंताजनक है। वहीं नवजात को मरा हुआ बता कर उसके बच्चे का चेहरा भी नहीं दिखाया गया। मरीज एडमिट करते समय झोलाछाप ने उससे बीस हजार रुपये जमा करा लिए और ऑपरेशन के बाद पचास हजार की मांग की। ऑपरेशन के बाद हालत बिगड़ने पर वह अपनी पत्नी को लेकर आगरा के एक निजी अस्पताल में पहुंचा, जहां डॉक्टरों ने महिला की हालत को देखकर घर के लिए वापस भेज दिया।

Jholachap took the life of the newborn, the fake doctor turned out to be an inter-pass, also cut the vein of the maternity kidney

झोलाछाप पर होगी कार्यवाही

स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक से इस संबंध में जब बात की गई तो उन्होंने बताया कस्बे में झोलाछाप के द्वारा ऑपरेशन किए जाने और नवजात की मौत की शिकायत प्राप्त हुई थी। जिसके बाद इस अवैध अस्पताल पर छापा मारकर कार्रवाई की गई। वहां मिले स्टाफ से संबंधित कागज दिखाने के लिए कहा।अस्पताल में कोई भी चिकित्सक, सर्जन मौजूद नहीं था। अस्पताल में सीलिंग की कार्रवाई की गई है।

कुकुरमुत्ते की तरह खुले हैं अवैध अस्पताल

कस्बा में इन दिनों अस्पतालों की बाढ़ आ गयी है। गली मोहल्लों में अस्पताल संचालित हो रहे हैं। बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं को देने का प्रचार प्रसार करने वाले इन झोलाछापों के यहाँ ओपीडी सेवाओं से लेकर ऑपरेशन तक किये जाते हैं लेकिन इन अस्पतालों में न तो सर्जन हैं और न ही फिजीशियन। जबकि बोर्डों पर बड़े बड़े एम बी बी एस और एम डी की तैनाती के साथ रजिस्ट्रेशन नंबर का भी जिक्र दिखता है जबकि धरातल पर स्थित उलट है।

इंटर पास निकला झोलाछाप

छापा मारकर सील किए गए माँ वैष्णवी अस्पताल में बोर्ड पर डॉ अजीत बघेल बीएएमएस जबकि संतोष कुमार एमडी लिखा था। जब जाँच टीम ने अस्पताल में मौजूद संतोष कुमार से डिग्री दिखाने को कहा तो वह अपने आप को इंटर पास बताने लगा जबकि अजीत अस्पताल में ही नहीं थे।

रिपोर्ट – नीरज परिहार, आगरा देहात

Related Articles