Home » दरगाह मरकज़ साबरी पर ‘जश्ने गरीब नवाज’ का आयोजन, मांगी मुल्क के अमन-चैन की दुआ

दरगाह मरकज़ साबरी पर ‘जश्ने गरीब नवाज’ का आयोजन, मांगी मुल्क के अमन-चैन की दुआ

by admin

आगरा। आगरा क्लब स्थित दरगाह मरकज साबरी पर ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती संजरी सम्मुल अजमेरी ख़्वाजा गरीब नवाज रहमतुल्लाह अलैह के सालाना उर्स मुबारक के मौके पर दरगाह मरकज साबरी पर “जश्न ए गरीब नवाज” का आयोजन किया गया। जश्न ए गरीब नवाज के मौके पर सालाना छठवीं शरीफ की फातिहा ख्वानी की गई। दरगाह मरकज साबरी के सज्जादानशीन पीर ए तरीकत आले पंजतनी पीर अलहाज रमज़ान अली शाह ने इस मुबारक मौके पर बारगाह ए गरीब नवाज में मुल्क के लिए अमन चैन की दुआ की।

दुआ करते हुए सज्जादानशीन ने कहा कि आज गरीब नवाज की भाईचारा और मानवीय एकता की शिक्षा से ही नए भारत का निर्माण किया जा सकता है। इन बुजुर्गों , सूफी साधु संतों के दरबार में धर्म और मजहब से ऊपर उठकर इन्सान को इन्सान बनाने का काम बखूबी किया जाता है। इन दरबारों में मानवीय एकता की शिक्षा दी जाती है जिससे मुहब्बत पैदा होती है और इन्सान सारे भेदभाव भुलाकर एक दूसरे की मदद के लिए हमेशा प्रयासरत रहता है। यही खूबी इन दरबारों में इंसानों को इन्सान बनने के लिए और इंसानियत को निखारने के लिए अपनी ओर आकर्षित करती है।

जश्न ए गरीब नवाज के मौके पर अजमेर शरीफ की चादर शरीफ वहां मौजूद हाजरीन और मुरीदेनो ने दरबार ए मरकज साबरी में पेश की गई और सभी हाजरीन को लंगर तकसीम किया गया। जश्न ए गरीब नवाज के मौके पर मशहूर शायरों ने अपने कलाम ख़्वाजा गरीब नवाज की बारगाह में पेश किए। जश्न ए गरीब नवाज के कार्यक्रम का संचालन मरकज साबरी के महासचिव विजय कुमार जैन ने किया और सलाम गरीब नवाज की बारगाह में पेश किया। सभी जायरीनों ने दामन फैलाकर मुल्क के अमन चैन की दुआ के साथ अपनी खुशहाली और तरक्की के लिए भी दुआ की गई।

जश्न ए गरीब नवाज में बुंदू खान साबरी, हाजी इमरान अली शाह, हाजी कासिम अली शाह, रमज़ान खान साबरी, तरुण साबरी, अब्दुल सईद खान, करुण साबरी, रफीक साबरी, जयसिंह साबरी, सरदार रविंदर सिंह, बशीर साबरी, उमेश चंदेल साबरी, इरफान साबरी, राकेश साबरी, सलमान साबरी, चंद्रमोहन साबरी, अनिल साबरी, पुरषोत्तम साबरी, पण्डित जगदीश प्रसाद, शोभित साबरी, गुरुप्यारी साबरी, अनीसा साबरी, माया साबरी, सरोज बाथम साबरी, कमलेश साबरी, सुनीता साबरी, गायत्री साबरी, शिवानी साबरी आदि उपस्थित रहे ।

Related Articles