Home » स्विच ऑन होते ही सतरंगी रोशनी से जगमगाया जनकपुरी का शू मार्केट

स्विच ऑन होते ही सतरंगी रोशनी से जगमगाया जनकपुरी का शू मार्केट

by admin

आगरा। स्विच ऑन होते ही जनकपुरी का शू मार्केट सतरंगी रोशनी से जगमगाने लगा। 25 ब्लॉक में कोई प्रतिष्ठान ऐसा न था, जहां झिलमिल रोशनी की किरणें न बिखर रही हों। कहीं आकर्षक कमल के फूल तो कहीं चक्र और शंख अपनी आभा से भक्तिमय वातावरण का एहसास करा रहे थे। आज से लेकर 13 क्टूबर तक रोशनी की यह सतरंगी छटा ऐसी ही बिखरती रहेगी।

संजय प्लेस शू मार्केट एसोसिएसन द्वारा जनकपुरी महोत्सव के तहत विशेष रूप से जूता मार्केट को सजाया गया है। जिसका लोकार्पण आज जनकपुरी महोत्सव आयोजन समिति के जनक पीएल शर्मा व रामलीला कमेटी के अध्यक्ष पुरुषोत्तम खंडेलवाल ने स्विच ऑन कर किया। स्विच ऑन करते ही हर तरफ रोशनी बिखर गई। शू मार्केट में 24 ब्लॉक हैं, सभी में 16-16 प्रतिष्टान हैं। ब्लॉक 77 भी इससे जुड़ गया है।

इस अवसर पर विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल को अनिल लाल व नारायण दास व राजा जनक पीएल शर्मा को दिलीप मुरजानी, हरीष बत्रा ने चांदी का मुकुट महनाकर सम्मानित किया। आगरा शू फैडरेसन के पूर्व अध्यक्ष राजकुमार सामा की आज पुण्य तिथि के मौके पर उनके सुपौत्र व संजय प्लेस शू मार्केट अध्यक्ष विजय सामा ने उनके विषय में विस्तार से चर्चा करते हुए बताया कि किस तरह शू फैडरेशन को उन्होंने सींचा, जो आज कल्प वृक्ष के रूप में खड़ा है। विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल ने भी अपने राजनीति के गुरु स्व. श्रीराजकुमार समा के जीवन पर प्रकाश डाला।

जानी मानी पार्श्व गायक सुजाता शर्मा ने इस मौके पर हम कथा सुनाते राम सकल गुण धाम की… के भक्तिमय सुर बिखेर कर वातावरण को और भी भक्तिमय कर दिया। कार्यक्रम का संयोजन रंजीत सामा द्वारा किया गया। संजय प्लेस कपड़ा मार्केट के अध्यक्ष अशोक अरोड़ा व अन्य अतिथियों को कपिल मगन ने रामनामी पटका पहनाकर स्वागत किया। माला पहना कर स्वागत करने वाले में सूरज तिवारी, संजीव कोचर, विजय सहगल, विश्वेन्द्र, हरीष भाटिया, संदीप ढल, सतीश ओबरॉय, नरेश अग्रवाल, वरुण कपूर, रॉबी ग्रोवर, कृष्ण जिलानी थे।

इस अवसर पर मुख्य रूप से समिति के उपाध्यक्ष यशपाल गांधी, महासचिव प्रदीप सरीन, मंत्री विक्की महाजन, कोषाध्यक्ष विजय सहगल, संजय दुबे आदि उपस्थित रहे।

मून ब्रेकिंग की ताजा अपडेट पाने के लिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से भी जुड़ सकते हैं

https://chat.whatsapp.com/E6bwKgK5C6nF8ZrBGNagWT

Related Articles

Leave a Comment