Home » होली के रंगों में डूबे जय झूलेलाल मेला आयोजन समिति के सदस्य

होली के रंगों में डूबे जय झूलेलाल मेला आयोजन समिति के सदस्य

by admin

आगरा। होली के रंगों में डूबे जय झूलेलाल मेला आयोजन समिति के सदस्यों ने अमंग व मस्ती के साथ आज शाहगंज स्थित श्री कृष्ण गौशाला में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। सभी सदस्यों ने एक दूसरे को चंदन लगाकर व गले मिलकर होली की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर कोठी मीना बाजार में झूलेलाल जयन्ती के उपलक्ष्य में 26-27 मार्च को सजने जा रहे भव्य मेले की रूपरेखा तैयार की गई व सदस्यों को जिम्मेदारियां सौंपी गईं।

कार्यक्रम का शुभारम्भ भगवान झूलेलाल व साईं लीलाशाह की प्रतिमा के समक्ष सदस्यों ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। एक दूसरे को होली की टोपियां व पटका पहनाया। मेले के सर्व व्यवस्था प्रमुख हेमन्त भोजवानी ने बताया कि 26-27 मार्च को कोठी मीना बाजार में आयोजित होने जा रहे मेले में भगवान झूलेलाल जी, साईं लीलाशाह जी व सभी संतों का सजेगा मंदिर, माता वैष्णों देवी की गुफा, सांस्कृतिक कार्यक्रम, बच्चों के लिए आकर्षक झूले होंगे। सिंधी व्यंजनों की विशेष रूप से फूड गैलरी होगी। फिरोजाबाद रोड पर बने श्रीवैष्णों देवी धाम मंदिर की पुस्तक का विमोचन किया गया। अंत में संयोजक महेश मंघरानी ने धन्यवाद दिया।

इस अवसर पर मुख्य रूप से गिरधारी लाल भगत्यानी, सुन्दरलाल हरजानी, सूर्यप्रकाश, श्याम भोजवानी, जयप्रकाश धर्मानी, प्रदीप वनवारी, भगवान आवतानी, सुनील करमचन्दानी, नरेश लखवानी, टेकचंद, गुलाब लधानी, जितेन्द्र त्रिलोकानी, नारायण दास लालवानी, सुरेश सीतलानी, हरीश टहलियानी, के लाल त्रिलोकानी, विनोद सीतलानी, हिम्मत रामानी, रवि छाबड़ा, सुरेश कन्हैयानी, घनश्याम हेमलानी, तीरथदास, नानकराम मानवानी, एसके वीरानी, लालचंद मोटवानी, भोजराज, तुलजाराम, प्रकाश दरियानी, टेकचंद सुखलानी, चिम्मन पेरवानी, सुन्दर चेतवानी, जयदीश शोभनानी, जयप्रकाश रामानी, संजय नोतनानी, मनोज नोतनानी, पुनीत कालरा, भरत मंगलानी, घनश्याम ख्यानी, महेश सोनी, मनोहर हंस, खेमचंद तेजानी, राजू खेमानी, विजय भाटिया, नरेन्द्र नानू, मनोज भाटिया आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Comment