Home » जगद्गुरु परमहंस आचार्य ने शुरू किया अनशन, बोले – ‘भगवा पहनकर ताज़ में प्रवेश करने के बाद ही जाऊंगा वापस’

जगद्गुरु परमहंस आचार्य ने शुरू किया अनशन, बोले – ‘भगवा पहनकर ताज़ में प्रवेश करने के बाद ही जाऊंगा वापस’

by admin
Jagadguru Paramhans Acharya started his fast, said - 'I will go back only after entering the Taj wearing saffron'

Agra. आगरा आए जगद्गुरु परमहंस आचार्य ने कीठम झील के गेस्ट हाउस में अनशन शुरू कर दिया है। परमहंस आचार्य ने अन्न जल का त्याग कर दिया है और ऐलान किया है कि जब तक वह भगवा पहन कर तेजो महल यानी ताजमहल का भ्रमण नहीं करेंगे तब तक वह आगरा से अयोध्या वापस नहीं जाएंगे। जगद्गुरु परमहंस आचार्य के इस ऐलान के बाद से जहां धार्मिक राजनीति गर्मा गई है तो वहीं पुलिस प्रशासन के भी होश उड़ गए हैं।

आपको बताते चलें कि जगद्गुरु परमहंस आचार्य मंगलवार सुबह आगरा पहुंचे थे और ताजमहल जा रहे थे, तभी पुलिस प्रशासन ने उन्हें हिरासत में ले लिया। इस दौरान करीब 4 घंटे तक उन्हें घुमाया गया और फिर शिवम गेस्ट हाउस ले जाया गया जहां उन्हें नजरबंद कर दिया गया। पुलिस की कार्यप्रणाली से नाराज होकर जगत गुरु परमहंस आचार्य अनशन शुरू कर दिया है, साथ ही अन्न-जल पूरी तरह से त्याग दिया है।

जगद्गुरु परमहंस आचार्य ने कहा कि वह एएसआई चीफ के निवेदन पर आगरा ताजमहल भ्रमण के लिए आए थे लेकिन भगवा पहने होने के कारण उन्हें ताजमहल में प्रवेश करने से पहले ही हिरासत में ले लिया, यह मेरा नहीं बल्कि उन्होंने भगवा का अपमान किया है। परमहंस आचार्य ने कहा कि जब इस संबंध में अधिकारियों से बातचीत हुई तो अधिकारियों ने उन्हें जवाब दिया कि ताजमहल के अंदर सिर्फ टोपी पहने हुए व्यक्ति ही जा सकते हैं।

Related Articles