Home » आगरा में ‘इसका चैंपियनशिप आईपीएल 20-20’ का आयोजन, देश भर से 16 टीम लेंगी भाग

आगरा में ‘इसका चैंपियनशिप आईपीएल 20-20’ का आयोजन, देश भर से 16 टीम लेंगी भाग

by admin

आगरा। इसका रॉयल क्रिकेट क्लब की ओर से 14 फरवरी से लेकर 29 फरवरी तक सेंट जॉन्स डिग्री कॉलेज ग्राउंड पर आईपीएल 20-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का तीसरा सीजन होने जा रहा है। इस क्रिकेट टूर्नामेंट में 32 वर्ष से अधिक उम्र के खिलाड़ी प्रतिभाग लेंगे। इस वर्ष आयोजित होने वाले क्रिकेट टूर्नामेंट में आगरा के अलावा दिल्ली, गुडगांव, राजस्थान और मध्य प्रदेश से भी टीमें भाग लेंगी। इस टूर्नामेंट में 16 टीमें जोर आजमाइश करेंगी। इस क्रिकेट टूर्नामेंट में रणजी व राष्ट्रीय स्तरीय क्रिकेट खिलाड़ी भी शिरकत करेंगे। इस टूर्नामेंट की जानकारी एक प्रेसवार्ता के दौरान रॉयल क्रिकेट क्लब के पदाधिकारियों द्वारा दी गयी।

आयोजकों ने बताया कि सेंट जोन्स डिग्री कॉलेज के ग्राउंड पर 14 फरवरी से शुरू हो रहे क्रिकेट टूर्नामेंट में कुल 16 टीम भाग ले रही है। यह टूर्नामेंट दो शिफ्टों में कराये जायेगे। क्रिकेट टूर्नामेंट सुबह 8 बजे और 12 बजे से होंगे।

इस क्रिकेट टूर्नामेंट में विजयी होने वाली टीम को ₹1 लाख का पुरस्कार और ट्रॉफी वितरित और उप विजेता टीम को 50 हज़ार का नगद पुरस्कार और क्रिकेट ट्राफी दी जाएगी। मैन ऑफ द सीरीज रहने वाले खिलाड़ी को 25000 का नगद पुरस्कार दिया जाएगा।

आयोजकों ने बताया कि इस 20-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का एकमात्र उद्देश्य 32 वर्ष की उम्र पार कर चुके उन खिलाड़ियों को मौका देना है जो बदलते वातावरण में शारीरिक और मानसिक रूप से अपने आपको स्वस्थ महसूस नहीं करते है। युवा खिलाड़ियों को यह बताना भी है कि आपके सीनियर खिलाड़ी किस प्रकार अपने आपको व्यस्तम समय में भी खेल के प्रति समर्पित हैं जिससे युवा खिलाड़ियों में क्रिकेट के प्रति रुचि जागरूक हो।

प्रेस कांफ्रेंस के दौरान इसका रॉयल क्रिकेट क्लब के मुख्य संरक्षक पूरन डावर, अरुण कपूर, ओम सेठ, हरविजय भैया अमरनाथ अग्रवाल, धीरज कपूर, मनप्रीत सिंह, अंजलि त्रिपाठी, राकेश बंसल, जितेंद्र शर्मा, सुधा गोला मौजूद रहे।

Related Articles