Home » 2 घंटे व्हाट्सएप सर्वर डाउन होने पर आईटी मंत्रालय ने META से मांगी रिपोर्ट

2 घंटे व्हाट्सएप सर्वर डाउन होने पर आईटी मंत्रालय ने META से मांगी रिपोर्ट

by admin
Obscene video uploaded on Honorable's WhatsApp group, stirred up, reaction started coming, see who

Agra. दिन मंगलवार, समय करीब दोपहर 12.30, स्थान आगरा का जिला अस्पताल, अचानक ये आवाज़ गूंजने लगी कि क्या आपका व्हाट्सएप काम कर रहा है। यह सुनकर सभी अपने मोबाइल पर व्हाट्सएप चेक करने लगे तो देखा कि काफी समय से मैसेज नहीं आये और न ही मैसेज जा रहे हैं। ग्रुप मैसेज भी बंद है। लोगों ने एक दूसरे को फोन घुमा कर जानकारी लेना शुरू कर दिया तो पता चला कि दूसरे शहरों में भी व्हाट्सएप काम नहीं कर रहा।

लोगों ने और जानकारी जुटाई तो पता चला कि व्हाट्सएप पूरी दुनिया में ठप है। लोगों को जब पता चला कि उनका मोबाइल खराब नहीं हुआ बल्कि व्हाट्सएप वास्तव में नहीं चल रहा है। तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली लेकिन व्हाट्सएप खराब का सिलसिला करीब दो घंटे तक चला। 2 घंटे बाद व्हाट्सएप के शुरू होते ही मैसेज का जाना-आना शुरू हो गया।

लगा कि जैसे दुनिया रुक गई

विश्व भर में लगभग व्हाट्सएप 2 घंटे तक बंद रहा। व्हाट्सएप के बंद होने पर लोगों की बेचैनी भी साफ दिखने लगी। जैसे ही व्हाट्सएप शुरू हुआ तो लोगों के चेहरे भी खिल गए। इस दौरान जिला अस्पताल के कर्मचारियों का कहना था कि व्हाट्सएप के बंद होते ही ऐसा लगा कि जैसे दुनिया रुक गयी हो।

व्हाट्सएप बन चुका है लोगों के जीवन का हिस्सा

चाहे दोस्तों से बात करनी हो या फिर किसी इमेज फाइल को शेयर करना हो। प्रोफेशनल से लेकर पर्सनल काम तक, अब व्हाट्सएप सबकी जरूरत बन गया है। 10 साल पहले बनाये गए इस एप के अब दुनियाभर में लगभग 2 अरब यूजर्स हैं। व्हाट्सएप को दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले मोबाइल मैसेंजर एप के रूप में जाना जाता है। 180 देशों में इस्तेमाल किए जाने वाले इस एप पर हर दिन करीब 100 अरब से ज्यादा मैसेज भेजे जाते हैं। एप एनी डेटा के अनुसार एक दिन में एक यूजर कम से कम 38 मिनट इस एप का इस्तेमाल करता है। आपको जानकर हैरानी होगी कि दुनिया के अन्य देशों की तुलना में भारत में महीने में सबसे ज्यादा यानी 39 करोड़ एक्टिव यूजर हैं।

2 घंटे में भेजे जाते हैं 8 अरब मैसेज

व्हाट्सएप के सीईओ विल कैथकार्ट के दिसंबर 2020 के एक ट्वीट के अनुसार, व्हाट्सएप पर हर दिन 100 बिलियन से अधिक मैसेज भेजे जाते हैं जिसका मतलब है कि दो घंटे के भीतर दुनियाभर में 8.00 बिलियन मैसेज भेजे जाते हैं। एप एनी डेटा के मुताबिक, एंड्रॉइड प्लेटफॉर्म पर व्हाट्सएप का औसत यूजर हर महीने 19.4 घंटे (प्रति दिन 38 मिनट) एप पर बिताता है। यहां समझने वाली बात ये है कि जब व्हाट्सएप करीब दो घंटे बंद रहा तो 8 करोड़ मैसेज रुक गए, या मैसेज, फोटो न भेजे जा सके, न रिसीव किए जा सकते।

व्हाट्सएप पर इसका क्या असर पड़ा?

आज जैसे ही व्हाट्सएप का सर्विसेस डाउन होने की खबर आई, वैसे ही ट्विटर से लेकर अन्य सोशल प्लेटफॉर्म पर लोगों ने अपनी परेशानी बतानी लगे। इसके बाद ट्विटर पर #WhatsAppDown जैसे हैशटैग ट्रेंड होने लगे। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, जब भी व्हाट्सएप या इंस्टाग्राम या फेसबुक डाउन होता है तब ट्विटर का इस्तेमाल आम दिनों की तुलना में बहुत ज्यादा होने लगता है।

आईटी मंत्रालय ने मेटा से मांगी रिपोर्ट

व्हाट्सएप के करीब डेढ़ घंटे ठप रहने के बाद आईटी मंत्रालय ने मेटा से व्हाट्सएप सर्वर डाउन होने को लेकर रिपोर्ट मांगी है। वहीं मेटा कंपनी ने कहा कि वह सर्विस वापस लाने पर काम कर रही है। व्हाट्सएप के अलावा फेसबुक और इंस्टाग्राम के मालिक मेटा के एक प्रवक्ता ने कहा, “हम जानते हैं कि कुछ लोगों को संदेश भेजने में परेशानी हो रही है और हम सभी के लिए व्हाट्सएप को जल्द से जल्द बहाल करने के लिए काम कर रहे हैं।”

Related Articles

Leave a Comment