Home » फतेहाबाद में धर्मशाला को बनाया गया आइसोलेशन वार्ड, 50 लोगों को किया जा सकेगा एक साथ आइसोलेट

फतेहाबाद में धर्मशाला को बनाया गया आइसोलेशन वार्ड, 50 लोगों को किया जा सकेगा एक साथ आइसोलेट

by admin

फतेहाबाद। कोरोना वायरस से निपटने के लिए तथा बाहर से लोग आए लोगों को आइसोलेट करने के लिए फतेहाबाद की ज्वाला प्रसाद लॉग श्री देवी माथुर वैश्य धर्मशाला में आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है, जहां करीब 50 लोगों को एक साथ आइसोलेशन में रखा जा सकेगा। इस दौरान फतेहाबाद के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ हर्षवर्धन गुप्ता उनकी देखरेख करेंगे। आइसोलेशन वार्ड का सोमवार दोपहर एसडीएम फतेहाबाद एन अरुनमोली और तहसीलदार कृष्ण मुरारी दीक्षित ने निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखी।

एसडीएम फतेहाबाद ने बताया शासन तथा जिलाधिकारी के निर्देश पर आइसोलेशन वार्ड का निर्माण किया जा रहा है, जहां पर बाहर से आए लोगों को आइसोलेट किया जाएगा। आइसोलेशन वार्ड में एक साथ 50 लोगों को आइसोलेट किया जा सकता है। वहीं डॉ हर्षवर्धन गुप्ता ने बताया कि धर्मशाला के सामने एक प्लॉट है, जहां पर टेंट लगाकर करीब 1000 लोगों के लिए व्यवस्था की जा सकेगी। उन्होंने अपनी ओर से प्रशासन को आश्वस्त किया कि वह हमेशा व्यवस्था में जुटे रहेंगे।

एसडीएम ने बताया कि आवश्यकता पड़ने पर और अन्य स्थानों को भी आइसोलेशन वार्ड के लिए देखा जा सकेगा।

Related Articles