Home » शराब के नशे में दबंग ने पिता-पुत्र पर बोला हमला, दोनों गंभीर रूप से घायल

शराब के नशे में दबंग ने पिता-पुत्र पर बोला हमला, दोनों गंभीर रूप से घायल

by admin
Intoxicated, Dabang attacked father and son, both seriously injured.

बाह। थाना कस्बा बाह सदर बाजार में शराब के नशे में दबंग ने पिता-पुत्र के साथ जमकर मारपीट कर दी, जिसमें दोनों घायल हो गए। शिकायत पर पुलिस ने पिता पुत्र का मेडिकल कराकर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार कस्बा बाह क्षेत्र के सदर बाजार निवासी पिंटू जैन जो कि मजदूरी पर घरों में बिजली की मरम्मत का कार्य करते हैं। आरोप है कि मोहल्ले का ही एक दबंग युवक शराब के नशे में गाली गलौज करने लगा। विरोध करने पर उनके पुत्र के साथ मारपीट कर दी। जब वह पुत्र को बचाने आए तो दबंग ने उनके साथ भी जमकर मारपीट की, जिससे पिता पुत्र दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए और घायल अवस्था में थाने पहुंचे और पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर मामले से अवगत कराया।जिस पर पुलिस ने दोनों घायल पिता-पुत्र का मेडिकल कराया है।पुलिस मामले की जांच कर रही है।

इसी संदर्भ में थाना प्रभारी बाह मनोज कुमार का कहना है कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।

Related Articles