मथुरा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर शेर सिंह ने परिवार कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुखदेव नगर पर नवीन गर्भनिरोधक साधनों, अंतरा एवं छाया का नियत सेवा दिवस पर उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय परिवार कल्याण कार्यक्रम के सफल संचालन से ही स्वास्थ्य के महत्वपूर्ण संकेतक मातृ मृत्यु दर, शिशु मृत्यु दर एवं सकल प्रजनन दर में कमी लाई जा सकती है। इस प्रकार गर्भनिरोधक के प्रयोग ने संपूर्ण विश्व में 44.3% मातृ मृत्यु को टाला है।
डॉ राजीव गुप्ता अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि नियत सेवा दिवस परिवार कल्याण कार्यक्रम की एक सफल रणनीति है जिसके माध्यम से चयनित स्वास्थ्य कारणों पर नियत सेवा दिवस में परिवार कल्याण की सेवाएं लाभार्थियों को स्वयं उनकी पसंद के आधार पर उपलब्ध कराई जाती हैं एवं इसका समुदाय तक प्रचार प्रसार किया जाता है।
धर्मेंद्र त्रिपाठी मैनेजर प्रोग्राम टीसीआइएचसी ने बताया के परिवार नियोजन के विकल्पों में इंजेक्शन गर्भनिरोधक का समावेश बच्चों में अंतर के लिए उपयोग एवं आधुनिक गर्भनिरोधक उपयोग को बढ़ावा देने में मदद करेगा।
इस अवसर पर डॉक्टर रेखा त्यागी प्रभारी चिकित्सा अधिकारी नगरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुखदेव नगर, फौजिया अर्बन हेल्थ कोऑर्डिनेटर उपस्थित रहे।