Home » आगरा सहित 7 शहरों में इंटरनेट स्पीड होगी तेज़, केंद्रीय राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर ने इंटरनेट एक्सचेंज का किया लोकार्पण

आगरा सहित 7 शहरों में इंटरनेट स्पीड होगी तेज़, केंद्रीय राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर ने इंटरनेट एक्सचेंज का किया लोकार्पण

by admin
Internet speed will be fast in 7 cities including Agra, Union Minister of State Rajiv Chandrashekhar inaugurated Internet Exchange

Agra. अब आपकी इंटरनेट सुविधा बाधित नहीं होगी। नेट रुक-रुक कर नहीं चलेगा। क्योंकि आगरा सहित 7 शहरों में नए इंटरनेट एक्सचेंज की शुरुआत हो गयी है। गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मिशन डिजीटल इंडिया कार्यक्रम के तहत आगरा सहित 7 शहरों को बड़ी सौगात मिली। गुरुवार को आगरा शहर से आगरा समेत सात शहरों को नए इंटरनेट एक्सचेंज मिल गए। होटल पीएल पैलेस में आयोजित कार्यक्रम के दौरान आगरा आये केंद्रीय राज्यमंत्री इलेक्ट्रोनिक्स व सूचना प्रौद्योगिकी राजीव चंद्रशेखर और केंद्रीय राज्यमंत्री व आगरा सांसद एसपी सिंह बघेल ने नए इंटरनेट एक्सचेंज का लोकर्पण किया। नए इंटरनेट एक्सचेंज खुलने से अब इन सातों शहर के उपभोक्ताओं को इंटरनेट की तेज स्पीड मिल सकेगी। अभी तक उत्तर प्रदेश में इंटरनेट एक्सचेंज नोएडा में ही था लेकिन अब इन शहरों में इंटरनेट एक्सचेंज शुरू हो जाने से इंटरनेट पर डिपेंड रहने वाले कारोबारी व युवाओं को काफी लाभ मिलेगा।

उत्तर प्रदेश को बनाएंगे आइटी हब

इंटनेट एक्सचेंज के लोकार्पण के दौरान केंद्रीय राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर पत्रकारों से रुबरु हुए। पत्रकारो से वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि आज उत्तर प्रदेश में सात नए इंटरनेट एक्सचेंज की शुरुआत हुई है। इससे लोगों को बेहतर इंटरनेट सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि उनके पास बहुत से विदेशी कंपनियां आती हैं, वो कंपनियां उत्तर प्रदेश में काम करना चाहती हैं। ऐसे में केंद्र और प्रदेश सरकार का पूरा फोकस उत्तर प्रदेश पर है। उत्तर प्रदेश को आईटी हब बनाया जाएगा। जो देश का ही नहीं बल्कि विदेश का भी आईटी हब हो। उन्होंने कहा कि आगरा में आईटी पार्क जल्द बनेगा। आगरा को छोटा बंगुलरु नहीं बल्कि बड़ा आगरा बनाया जाएगा।

मेरठ में बनेगा टेक्नोलॉजी पार्क

राजीव चंद्रशेखर ने बताया कि मेरठ में भी काफी संभावनाएं हैं। विभिन्न टेक्नोलॉजी की अपार संभावनाएं देखते हुए मेरठ में भी जल्द टेक्नोलॉजी पार्क बनाया जाएगा। वहीं, केंद्रीय राज्यमंत्री और आगरा के सांसद एसपी सिंह बघेल ने कहा कि इंटरनेट एक्सचेंज से इंटरनेट की स्पीड बढे़गी। आईटी के क्षेत्र में काम करने वाले लोगों को फायदा मिलेगा। ज्यादा से ज्यादा एप बनाए जा सकेंगे। लोगों को रोजगार मिलेगा।

सर्विस प्रोवाइडर की बढ़ेगी संख्या

राज्यमंत्री ने बताया कि अभी 209 सर्विस प्रोवाइडर हैं लेकिन इसके बावजूद अभी तक नोएडा में ही इंटरनेट पूरे उत्तर प्रदेश में इंटरनेट सुविधा संचालित होती थी। मगर अब सात शहरों में नए एक्सचेंज बनने से इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर कंपनियों को भी सुविधा देने में सहूलियत होगी। उम्मीद है कि आने वाले समय में सर्विस प्रोवाइडर कंपनियों की संख्या बढ़ सकती है।

लगातार बढ़ रहे इंटरनेट उपभोक्ता

देश में इंटरनेट का उपयोग करने वालों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। शहर के बाद अब गांव और कस्बों में भी इंटरनेट का इस्तेमाल बढ़ गया है। जानकारी के अनुसार पिछले कुछ वर्षों में ब्रॉड बैंड का उपयोग करने वालों की संख्या 25 करोड़ से बढ़कर लगभग 84 करोड़ हो गई है। वहीं डाटा की खपत में 189 गुना तक वृद्धि हुई है।

Related Articles