Mathura. कलक्ट्रेट परिसर स्थित असलहा बाबू कार्यालय में एक दरोगा ने जमकर हंगामा काटा। दरोगा ने हंगामा करते हुए रिकॉर्ड रूम में कागजों को फाड़कर फेंक दिया। वहाँ मौजूद पुलिसकर्मियों व विभागीय कर्मचारियों के साथ हाथापाई कर दी। इसके बाद कार्यालय के बाहर निकलके जमीन पर लेट गया। घटना की जानकारी होते ही थाना सदर पुलिस मौके पर पहुँच गयी और उसे जीप में ले जाने लगे तो दरोगा ने उनके साथ भी अभद्रता कर दी और एक पुलिसकर्मी के थप्पड़ भी मार दिए। इस घटना की जानकारी होने पर एसएसपी ने तुरंत अभद्रता और लोगों से मारपीट करने वाले आरोपी दरोगा को निलंबित कर दिया।
घटना शुक्रवार की बताई जा रही है। पुलिस लाइन में तैनात प्रवीण कुमार अपनी रायफल के पुन: रजिस्ट्रेशन के लिए असलहा बाबू के कार्यालय पहुंचा। यहां पर असलहा बाबू मोहन स्वरूप त्रिपाठी से बातचीत करने लगा। बाबू ने कहा कि पांच साल के पुन: रजिस्ट्रेशन और रिन्युल के लिए इसमें फीस लगेगी। इस पर आग बबूला हुए दरोगा ने कार्यालय में तोड़फोड़ शुरू कर दी और असलहा बाबू से अभद्रता कर दी। रिकॉर्ड रूप में पहुंचकर कागज भी फाड़ डाले। यह आरोप असलहा बाबू ने दरोगा पर लगाए है।
असलहा बाबू कार्यालय में हुई तोड़फोड़ पर कलक्ट्रेट कर्मचारी एकत्रित हो गए। यहां पर बीच-बचाव को आए कर्मचारी और पुलिसकर्मियों से दरोगा ने मारपीट की। इसके बाद खुद ही दरोगा कार्यालय के बाहर जमीन पर लेट गया। सूचना पाकर पहुंची सदर बाजार पुलिस उसे उठाकर जीप में डालने लगी। इस दौरान दरोगा ने एसएसआई को तमंचा जड़ दिया। यह देख हर कोई हतप्रभ रह गया। दरोगा का मेडिकल कराया गया। Pसीओ सिटी वरुण कुमार की रिपोर्ट पर एसएसपी डॉक्टर गौरव ग्रोवर ने दरोगा को निलंबित कर दिया है।
थाना मांट में तैनात दरोगा प्रवीण कुमार को एसएसपी डॉक्टर गौरव ग्रोवर ने जून-2020 में सरकारी कार्य में लापरवाही बरतने पर निलंबित किया था। उसके बाद अक्तूबर में दरोगा को बहाल कर दिया गया। करीब ढाई महीने भी नहीं बीते होंगे, एक बार फिर दरोगा को शुक्रवार को अभद्रता और तोडफ़ोड़ में सस्पेंड कर दिया गया है। एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर ने बताया कि अभद्रता और तोड़फोड़ करने वाले दरोगा प्रवीण कुमार को निलंबित कर दिया गया है। दरोगा मानसिक रूप से परेशान लग रहा है। फिर भी मामले की जांच कराई जाएगी।
अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…
https://chat.whatsapp.com/K7TYmtMzREv5Os7R2Lgzy8