Home » डिप्टी सीएमओ के निरीक्षण में पिनाहट सीएचसी में मिली गंदगी-खामियां

डिप्टी सीएमओ के निरीक्षण में पिनाहट सीएचसी में मिली गंदगी-खामियां

by pawan sharma

आगरा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर गरीब तक चिकित्सा सुविधाएं पहुँचाने की कवायद कर रहे हैं तो सरकारी चिकित्सा सुविधाओं को लेकर सूबे के मुख्यमंत्री चिंतित है और सरकारी चिकित्सा तंत्र को दुरुस्त करने पर जोर दे रहे हैं लेकिन चिकित्सा विभाग से जुड़े कर्मचारी और चिकित्सक ही सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ की योजनाओं को पलीता लगा रहे हैं। ऐसा ही कुछ हाल पिनाहट के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का है।

गुरुवार सुबह आगरा के डिप्टी सीएमओ श्रीकांत राहुल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की व्यस्थाओं को देखने के लिए पहुँच गए। डिप्टी सीएमओ श्रीकांत राहुल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर देखकर मौजूद स्वास्थ्य कर्मियों में हड़कंप मच गया। डिप्टी सीएमओ ने गहनता के साथ स्वास्थ्य केंद्र परिसर निरीक्षण किया और परिसर में गंदगी का माहौल देख जमकर स्वास्थ्य कर्मियों को फटकार लगाई और जल्द से जल्द पर सर को साफ करने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात चिकित्सा प्रभारी डॉ विनोद, सहायक डॉक्टर लक्ष्मी नारायण वर्मा, सहित स्टाफ नर्स प्रीति, मंजू वर्मा और दो स्वास्थ्यकर्मी अनुपस्थित मिले जिसे देखकर डिप्टी सीएमओ का पारा चढ़ गया। उन्होंने विभागीय कार्यवाही के साथ वेतन तक काटने के निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने ने परिसर में मौजूद दवाओं स्टॉक रजिस्टर चेक किए और मरीजों का हाल जाना। मरीजों ने भी बेहतर स्वास्थ्य न मिलने के साथ कोई सुनवाई न होने की बात कही जिसे डिप्टी सीएमओ ने गंभीरता से लिया और सुधार का आश्वासन दिया।

डिप्टी सीएमओ का कहना है कि स्वास्थ्य केंद्र पर तमाम गंदगी मिली है चिकित्सक और अन्य स्टाफ गैरहाजिर मिला है। सभी के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

Related Articles

Leave a Comment