Home » सिंधी सेंट्रल पंचायत की पहल, जरूरतमंद समाज के परिवारों के बनवाए जा रहे ई-श्रम कार्ड

सिंधी सेंट्रल पंचायत की पहल, जरूरतमंद समाज के परिवारों के बनवाए जा रहे ई-श्रम कार्ड

by admin
Initiative of Sindhi Central Panchayat, E-shram cards are being made for the families of needy society

आगरा। सिंधी सेंट्रल पंचायत द्वारा गरीबों की मदद के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में जरूरतमंद परिवारों के लिए ई-श्रम कार्ड बनवाने की पहल की गई है। इन कार्डों के जरिए जरूरतमंद परिवार जनहित वाली विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ ले सकेंगे। गरीब तबके की मदद के लिए सेंट्रल पंचायत के कार्यक्रम चलते रहते हैं। संगठन अपने स्तर से जरूरतमंद परिवारों की मदद करता है। अब गरीबों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए प्रयास शुरू किए गए हैं।

मीडिया प्रभारी मेघराज दियालानी ने बताया कि स्वामी लीलाशाह धर्मशाला (सोंरो कटरा, शाहगंज) में शिविर लगाया गया। समाज के जरूरतमंद परिवारों को जागरूक किया गया कि वे सरकारी योजनाओं का लाभ लें। शिविर में ई-श्रम कार्ड बनवाने के लिए जरूरतमंद लोगों को रजिस्ट्रेशन कराए गए। ई-श्रम कार्ड के जरिए वे क्या लाभ ले सकते हैं, उन्हें इसकी जानकारी दी गई।

अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सोनी, महामंत्री परमानंद आवतानी ने संयुक्त रूप से बताया कि अन्य क्षेत्रों में भी शिविर आयोजित करके जरूरतमंद लोगों के ई-श्रम कार्ड बनवाए जाएंगे। जो लोग ई-श्रम कार्ड बनवाना चाहते हैं, वे अपना आधार कार्ड, बैंक की पासबुक और मोबाइल नंबर के साथ शिविरों में संपर्क कर सकते हैं। इसके लिए सिंधी सेंट्रल पंचायत के पदाधिकारियों से संपर्क किया जा सकता है।

शिविर में जयरामदास होतचंदानी, घनश्याम दास देवनानी, सुशील नोतनानी, अशोक कोडवानी, दौलत खूबनानी, भजन लाल प्रधान, नन्द लाल आयलनि, हरिश टहल्यानी, किशोर बुधरानी, जगदीश डोडानी, लक्ष्मणदास गोकलानी, हरीश मोटवानी, अशोक पारवानी, जयप्रकाश केसवानी, दर्शनलाल थावानी, जयकिशन बुधरानी आदि सहयोग कर रहे हैं। इसके अलावा राजकुमार गुरनानी, भोजराज लालवानी, नरेश देवनानी, लाल एम सोनी, अशोक गोकानी, शंकर लाल जगवानी, तुजलाराम प्रकाश थवानी, प्रहलाद राय सोनी आदि मौजूद रहे।

Related Articles