Home » कोविड अस्पतालों में भर्ती संक्रमित मरीज़ नहीं कर सकेंगे मोबाइल का इस्तेमाल, जाने क्यों

कोविड अस्पतालों में भर्ती संक्रमित मरीज़ नहीं कर सकेंगे मोबाइल का इस्तेमाल, जाने क्यों

by admin

आगरा। उत्तर प्रदेश शासन ने कोविड समर्पित चिकित्सालयों में भर्ती कोरोना संक्रमित मरीजों को मोबाइल साथ रखने पर प्रतिबंध लगा दिया है। शासन ने यह कदम कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए उठाया है। भर्ती मरीजों को परिजनों से बात कराने के लिए इन कोविड केयर सेंटर में दो डेडीकेटेड फोन रखने के निर्देश भी दिए गए हैं ताकि आवश्यकता पड़ने पर कोरोना मरीज अपने परिजनों के अलावा किसी अधिकारी व अन्य जनों से भी बात कर सकें।

बताते चलें कि उत्तर प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण के महानिदेशक के के गुप्ता द्वारा प्रदेश के समस्त कोविड समर्पित चिकित्सालय के लिए एक पत्र जारी किया गया है जिसमें मोबाइल फोन को कोरोना संक्रमण फैलने का अहम कारण मानते हुए L2 व L3 कोविड चिकित्सालय में मोबाइल प्रयोग करने पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है। L2 व L3 केयर सेंटर में भर्ती मरीज अब अपने साथ मोबाइल नहीं रख सकेंगे।

आवश्यकता पड़ने पर मरीज अपने परिजनों, शासकीय अधिकारी या अन्य जनों से बात कर सके, इसके लिए कोविड केयर सेंटर के वार्ड इंचार्ज के पास इनफेक्शन प्रीवेंशन कंट्रोल का अनुपालन करते हुए दो डेडीकेटेड मोबाइल फोन रखने के निर्देश दिए हैं, साथ ही इन दोनों मोबाइल के नंबर L2 व L3 चिकित्सालय में भर्ती संक्रमित मरीजों व उनके परिजनों को उपलब्ध कराने को भी कहा गया है ताकि आवश्यकता पड़ने पर मरीज या परिजन उस फोन नंबर पर संपर्क कर सकें।

Related Articles