Home » भारतीय रेलवे ने निकाली 3612 पदों पर भर्ती, बिना परीक्षा होगा चयन

भारतीय रेलवे ने निकाली 3612 पदों पर भर्ती, बिना परीक्षा होगा चयन

by admin
IndRailway has taken out bumper recruitments, women candidates will not have to pay feesian Railways recruited 3612 posts, selection will be done without examination

आगरा (28 May 2022 )। भारतीय रेलवे ने निकाली 3612 पदों पर भर्ती। हाईस्कूल पास करने वाले भी कर सकेंगे आवेदन। बिना परीक्षा के होगा चयन।

भारतीय रेलवे ने बंपर भर्तियां निकाली हैं। अप्रेंटिस के 3612 पदों पर ये भर्तियां की जाएंगी। इसके लिए अधिकतम उम्र सीमा 24 साल है। उम्मीदवार को रेलवे की आफिशियल वेबसाइट http://www.rrc-wr.com पर जाना होगा। 27 जून तक आनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं। चयन बिना परीक्षा के दसवीं के नंबर के आधार पर किया जाएगा।#job

इन पदों पर निकाली वैकेंसी

पद संख्या
फिटर 941
वेल्डर 378
बढ़ई 221
पेंटर 213
डीजल मैकेनिक 209
मैकेनिक मोटर वाहन 15
इलेक्ट्रिशियन 639
इलेक्ट्रानिक मैकेनिक 112
वायरमैन 14
रे​फ्रिजरेटर एसी मैकेनिक 147
पाइप फिटर 186
प्लंबर 126
ड्राफ्टमैन सिविल 88
पासा 252
आशुलिपिक 8
मशीनिस्ट 26
टर्नर 37

ये होनी चाहिए क्वालीफिकेशन
अभ्यर्थी ने कक्षा दसवीं या 12वीं की परीक्षा न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ उत्तीर्ण की हो। किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित ट्रेड में आईटीआई कोर्स पास होना चाहिए।

आयु की सीमा
न्यूतनम आयु 15 साल है, अधिकतम आयु 24 साल है। आयु की गणना एक मई 2022 के आधार पर की जाएगी। इसके अलावा ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थी को तीन साल और एससी व एसटी वर्ग के अभ्यर्थी को पांच साल की छूट दी गई है। मै​ट्रिक और आईटीआई दोनों पाठयक्रमों में उम्मीदवार द्वारा प्राप्त अंकों का औसत लेकर मेरिट लिस्ट बनेगी।

अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…

https://chat.whatsapp.com/Bd1V2ia1YGyCMbk8QApuWF

Related Articles